{"_id":"68ee0ab6d7ce1874b10fdb69","slug":"neetu-kapoor-post-48-years-of-movie-doosara-aadmi-with-late-husband-rishi-kapoor-2025-10-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'दूसरा आदमी' की रिलीज के पूरे हुए 48 साल, नीतू कपूर ने दिवंगत पति ऋषि कपूर के साथ फिल्म का वीडियो किया शेयर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
'दूसरा आदमी' की रिलीज के पूरे हुए 48 साल, नीतू कपूर ने दिवंगत पति ऋषि कपूर के साथ फिल्म का वीडियो किया शेयर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 14 Oct 2025 02:05 PM IST
विज्ञापन
सार
Neetu Kapoor Rishi Kapoor Doosara Aadmi: आज मंगलवार को नीतू कपूर ने अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर के साथ फिल्म 'दूसरा आदमी' की यादों को सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया। आज फिल्म 'दूसरा आदमी' की रिलीज के 48 साल पूरे हो गए हैं।

फिल्म 'दूसरा आदमी'
- फोटो : इंस्टाग्राम@neetu54
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड की प्यारी जोड़ी नीतू और ऋषि कपूर कई हिट फिल्मों में साथ दिखे। इनमें 1977 की फिल्म 'दूसरा आदमी' भी शामिल है। आज नीतू कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल की स्टोरी पर फिल्म 'दूसरा आदमी' के दो वीडियो शेयर किए हैं। आज इस फिल्म की रिलीज के पूरे 48 साल हो गए हैं।

नीतू का पोस्ट
इस फिल्म का निर्देशन रमेश तलवार ने किया था। नीतू ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का रोमांटिक गाना 'जान मेरी रूठ गई' शेयर किया और लिखा, 'दूसरा आदमी के 48 साल'। उन्होंने फिल्म का दूसरा गाना 'नजरों से कह दो' भी शेयर किया।

इस फिल्म का निर्देशन रमेश तलवार ने किया था। नीतू ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का रोमांटिक गाना 'जान मेरी रूठ गई' शेयर किया और लिखा, 'दूसरा आदमी के 48 साल'। उन्होंने फिल्म का दूसरा गाना 'नजरों से कह दो' भी शेयर किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नीतू और ऋषि ने कई फिल्मों में किया एक साथ काम
'दूसरा आदमी' के अलावा, वे साथ में 'रफू चक्कर', 'बेशरम', 'कभी कभी', 'जिंदा दिल', 'अमर अकबर एंथोनी', 'अनजाने में', 'धन दौलत', 'खेल खेल में' और 'दो दूनी चार' जैसी फिल्मों में नजर आए। ल्यूकेमिया से दो साल लड़ाई के बाद ऋषि का 30 अप्रैल 2020 को निधन हो गया। तब उनकी उम्र 67 साल थी।
'दूसरा आदमी' के अलावा, वे साथ में 'रफू चक्कर', 'बेशरम', 'कभी कभी', 'जिंदा दिल', 'अमर अकबर एंथोनी', 'अनजाने में', 'धन दौलत', 'खेल खेल में' और 'दो दूनी चार' जैसी फिल्मों में नजर आए। ल्यूकेमिया से दो साल लड़ाई के बाद ऋषि का 30 अप्रैल 2020 को निधन हो गया। तब उनकी उम्र 67 साल थी।
नीतू और ऋषि की प्रेम कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीतू और ऋषि की पहली मुलाकात 1974 में फिल्म 'जहरीला इंसान' के सेट पर हुई थी। सहकर्मी के रूप में शुरू हुआ रिश्ता जल्दी प्यार में बदल गया। डेटिंग के बाद दोनों ने 1980 में शादी कर ली। उनकी बेटी रिद्धिमा 1980 में और बेटा रणबीर कपूर 1982 में पैदा हुए।
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने अपनी कार में लगाई 'लबूबू' डॉल, शेयर किया मजेदार वीडियो, सेलेब्स ने दिया मजेदार रिएक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीतू और ऋषि की पहली मुलाकात 1974 में फिल्म 'जहरीला इंसान' के सेट पर हुई थी। सहकर्मी के रूप में शुरू हुआ रिश्ता जल्दी प्यार में बदल गया। डेटिंग के बाद दोनों ने 1980 में शादी कर ली। उनकी बेटी रिद्धिमा 1980 में और बेटा रणबीर कपूर 1982 में पैदा हुए।
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने अपनी कार में लगाई 'लबूबू' डॉल, शेयर किया मजेदार वीडियो, सेलेब्स ने दिया मजेदार रिएक्शन