{"_id":"68b7f9b777c2e7a003022f28","slug":"neil-nitin-mukesh-ek-chatur-naar-divya-khossla-photos-auto-rickshaw-says-when-ur-driver-gets-stuck-in-a-jam-2025-09-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Divya Khossla: 'चतुराई तब होती है जब...' ट्रैफिक जाम में फंसी दिव्या खोसला, ऑटो रिक्शा में कर रही थीं सफर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Divya Khossla: 'चतुराई तब होती है जब...' ट्रैफिक जाम में फंसी दिव्या खोसला, ऑटो रिक्शा में कर रही थीं सफर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Wed, 03 Sep 2025 01:59 PM IST
विज्ञापन
सार
Actress Of Ek Chatur Naar: दिव्या खोसला ने अपनी कई शानदार तस्वीरें ऑटो रिक्शा में सफर करते शेयर कीं और साथ ही बताया कि ट्रैफिक में फंसना कैसा होता है।

दिव्या खोसला
- फोटो : इंस्टाग्राम@divyakhossla
विज्ञापन
विस्तार
दिव्या खोसला इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'एक चतुर नार' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। आज दिव्या ने अपनी कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है, क्योंकि एक्ट्रेस ऑटो रिक्शा में सफर करती नजर आ रही हैं।

Trending Videos
दिव्या खोसला का पोस्ट
दिव्या खोसला ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी शानदार तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में दिव्या पीले और सफेद रंग के अनारकली कुर्ते में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। एक तस्वीर में दिव्या ऑटो रिक्शा ड्राइवर के साथ फनी अंदाज में नजर आ रही हैं, तो वहीं एक तस्वीर में दिव्या ऑटो रिक्शा से बाहर झांकते दिखाई दे रही हैं। इन सभी तस्वीरों के साथ दिव्या ने कैप्शन में लिखा, 'चतुराई तब होती है, जब आप रिक्शा चलाते हैं जब आपका ड्राइवर जाम में फंस जाता है।'
दिव्या खोसला ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी शानदार तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में दिव्या पीले और सफेद रंग के अनारकली कुर्ते में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। एक तस्वीर में दिव्या ऑटो रिक्शा ड्राइवर के साथ फनी अंदाज में नजर आ रही हैं, तो वहीं एक तस्वीर में दिव्या ऑटो रिक्शा से बाहर झांकते दिखाई दे रही हैं। इन सभी तस्वीरों के साथ दिव्या ने कैप्शन में लिखा, 'चतुराई तब होती है, जब आप रिक्शा चलाते हैं जब आपका ड्राइवर जाम में फंस जाता है।'
View this post on Instagram
A post shared by Divya ‘Chatur Naar’ khossla (@divyakhossla)
विज्ञापन
विज्ञापन
दिव्या खोसला का वर्कफ्रंट
दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश जल्द ही फिल्म 'एक चतुर नार' में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो रहस्य और चालाकी की कहानी दिखाता है। कहानी लखनऊ की एक लड़की की है, जो आर्थिक तंगी से जूझ रही है और रिकवरी एजेंट उसका पीछा कर रहे हैं। अपनी परेशानियों से बचने के लिए, वह एक चालाक योजना बनाती है। नील नितिन मुकेश एक डायरेक्ट फंड कंसल्टेंट की भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी मुलाकात दिव्या खोसला के किरदार से होती है और इस तरह रहस्य और हेराफेरी का एक दिलचस्प खेल शुरू होता है। दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश अभिनीत फिल्म 'एक चतुर नार' 12 सितंबर को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Akshara Singh: अक्षरा सिंह का जबरदस्त डांस वीडियो हुआ वायरल, फैंस के उड़े होश; बोले- 'फायर है...'
दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश जल्द ही फिल्म 'एक चतुर नार' में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो रहस्य और चालाकी की कहानी दिखाता है। कहानी लखनऊ की एक लड़की की है, जो आर्थिक तंगी से जूझ रही है और रिकवरी एजेंट उसका पीछा कर रहे हैं। अपनी परेशानियों से बचने के लिए, वह एक चालाक योजना बनाती है। नील नितिन मुकेश एक डायरेक्ट फंड कंसल्टेंट की भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी मुलाकात दिव्या खोसला के किरदार से होती है और इस तरह रहस्य और हेराफेरी का एक दिलचस्प खेल शुरू होता है। दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश अभिनीत फिल्म 'एक चतुर नार' 12 सितंबर को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Akshara Singh: अक्षरा सिंह का जबरदस्त डांस वीडियो हुआ वायरल, फैंस के उड़े होश; बोले- 'फायर है...'