Neil Nitin Mukesh: ड्राइवर ने किया नील नितिन मुकेश को परेशान, अभिनेता गुस्से में बोले- ‘गाड़ी साइड में लगाओ’
सोशल मीडिया पर नील नितिन मुकेश का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वह एक ड्राइवर से परेशान नजर आ रहे हैं। वीडियो के आखिर में वह उस ड्राइवर पर गुस्सा भी करते हैं। जानिए, क्या है ये पूरा माजरा?

विस्तार
नील नितिन मुकेश को बॉलीवुड में कूल नेचर वाला एक्टर माना जाता है। वह कभी किसी कंट्रोवर्सी का हिस्सा नहीं बने। लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह एक ड्राइवर पर गुस्सा हो रहे हैं। आखिर क्यों आया एक्टर नील नितिन मुकेश को गुस्सा? जानिए।

अजीब सवाल-जबाब किए
वायरल वीडियो में एक गाड़ी में नील नितिन मुकेश बैठते हैं, जो ड्राइवर गाड़ी चला रहा है वह उनसे बात करने लगता है। नेपोटिज्म से लेकर इमरान हाशमी तक कई सवाल करता है। जिसका जवाब एक्टर नील नितिन मुकेश आराम से देते हैं। लेकिन जब ड्राइवर कहता है कि एक्टर लोगों का सेट पर अफेयर हो जाता है तो नील इस बात पर गुस्सा हो जाते हैं। वह ड्राइवर को कहते हैं, ‘आप ऐसा कैसे सोच सकते हैं, गाड़ी साइड में लगाओ।’ वह वीडियो में काफी गुस्से में नजर आते हैं।
नील के साथ हुआ प्रैंक
आगे चलकर वीडियो में पता चलता है कि यह सब एक प्रैंक था जो नील नितिन मुकेश पर किया जा रहा था। प्रैंक करने वाला शख्स ड्राइवर नहीं बल्कि कॉमेडियन रोहित है। रोहित अक्सर ही सेलिब्रिटी पर प्रैंक करता है।
ये खबर भी पढ़ें: Neil Nitin Mukesh: बॉलीवुड की नई संस्कृति पर नील नितिन मुकेश ने रखी राय, कहा- 'हर कोई निराश है, यह दिख रहा है'
नील नितिन मुकेश का करियर फ्रंट
नील नितिन मुकेश के करियर फ्रंट की बात करे तों वह इस साल फिल्म ‘हिसाब बराबर’ में नेगेटिव रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में आर. माधवन ने लीड रोल निभाया था, वह एक रेल्वे कर्मचारी के किरदार में नजर आए थे। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी।