{"_id":"61e69a427c3dc56721598e6c","slug":"nidhhi-agerwal-says-she-didn-t-even-care-about-no-dating-clause-in-munna-michael-that-didn-t-apply-to-tiger-shroff","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nidhhi Agerwal: निधि अग्रवाल ने फिल्म मुन्ना माइकल को लेकर कही यह बात, बोलीं- नो डेटिंग क्लोज...","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Nidhhi Agerwal: निधि अग्रवाल ने फिल्म मुन्ना माइकल को लेकर कही यह बात, बोलीं- नो डेटिंग क्लोज...
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ललित फुलारा
Updated Tue, 18 Jan 2022 04:15 PM IST
विज्ञापन
सार
बॉलीवुड अभिनेत्री निधि अग्रवाल का कहना है कि वह अपनी पहली फिल्म पाकर बहुत खुश थीं। निधि अग्रवाल ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने नो-डेटिंग क्लॉज की परवाह भी नहीं की, क्योंकि वह अपनी पहली फिल्म पाकर बहुत खुश थीं।

निधि अग्रवाल
- फोटो : Instagram
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री निधि अग्रवाल का कहना है कि वह अपनी पहली फिल्म पाकर बहुत खुश थीं। निधि अग्रवाल ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने नो-डेटिंग क्लॉज की परवाह भी नहीं की, क्योंकि वह अपनी पहली फिल्म पाकर बहुत खुश थीं। गौरतलब है कि निधि अग्रवाल ने साल 2017 में मुन्ना माइकल के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके सह-कलाकार टाइगर श्रॉफ थे। जिन्हें समान नियम और शर्तें नहीं दी गई थीं।

Trending Videos
अब अपने एक इंटरव्यू में निधि का कहना है कि उन्होंने नो-डेटिंग क्लॉज की परवाह भी नहीं की थी। सिद्धार्थ कन्नन द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने मुन्ना माइकल के लिए अपने अनुबंध में वास्तव में नो-डेटिंग क्लॉज पर हस्ताक्षर किए हैं। निधि ने कहा, “मैंने किया। लेकिन स्पष्ट रूप से मैं अनुबंधों को पढ़ने और उन पर हस्ताक्षर करने में बहुत अच्छी नहीं हूं जैसा कि मैंने आपको पहले समझाया था, लेकिन हां, मैंने किया। निधि से यह भी पूछा गया कि क्या उन्हें स्थिति 'अनुचित' लगती है और उन्होंने जवाब दिया, "मुझे इसकी परवाह भी नहीं थी। मैं बहुत खुश थी कि मुझे एक फिल्म मिली है। मैं ऐसी थी, 'वाह, मैं एक नायिका बन गई हूं।' मुझे किसी चीज की परवाह नहीं थी। मेरे लिए बस यह तथ्य कि मुझे मेरी फिल्म मिल गई है, ही सब कुछ है।"
विज्ञापन
विज्ञापन
2016 में अपने एक साक्षात्कार में फिल्म मुन्ना माइकल के निर्माता विकी रजनी ने बताया था कि टाइगर को नो-डेटिंग क्लॉज से क्यों बख्शा गया। उन्होंने कहा था कि टाइगर पहले से ही एक स्टार है, जबकि यह निधि की लॉन्च फिल्म है। वह एक उज्ज्वल लड़की है और हम नहीं चाहते कि वह विचलित हो। गौरतलब है कि सब्बीर खान द्वारा निर्देशित मुन्ना माइकल में निधि ने एक नर्तकी की भूमिका निभाई थी। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही थी।