उदयपुर पहुंचा सेनन परिवार, बॉयफ्रेंड के साथ नजर आईं कृति; 11 जनवरी को शादी कर सकते हैं नूपुर-स्टेबिन
Kriti Sanon Sister Wedding: कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। नूपुर सिंगर बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन के साथ उदयपुर में शादी रचाएंगी। मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो रहा है। कृति सेनन भी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ झीलों के शहर पहुंच चुकी हैं। नुपूर और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन की रॉयल वेडिंग 11 जनवरी को उदयपुर के फेयरमोंट पैलेस होटल में होगी।
विस्तार
कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन अपने बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन के साथ शादी रचाने वाली हैं। नूपुर और स्टेबिन की रॉय शादी उदयपुर में कथित तौर पर 11 जनवरी को होने वाली है। परिवार के सदस्यों और मेहमानों का उदयपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। आज बुधवार को कृति सेनन को मुंबई के एक प्राइवेट एयरपोर्ट पर बॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट किया गया। अब वे उदयपुर पहुंच चुकी हैं, जहां नूपुर की शादी का क्रार्यक्रम आयोजित होने वाला है। इस दौरान पूरा सेनन परिवार साथ नजर आया।
9 जनवरी से शुरू होंगी शादी की रस्में
नूपुर और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन की रॉयल वेडिंग 11 जनवरी को उदयपुर के फेयरमोंट पैलेस होटल में होगी। शादी को लेकर कपल और उनके परिजन शाम करीब 6 बजे चार्टर फ्लाइट से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। नूपुर और स्टेबिन की शादी के कार्यक्रम 9 जनवरी से शुरू होंगे। यह जोड़ी 11 जनवरी को सात फेरे लेगी। शादी पूरी तरह रॉयल अंदाज में होगी।
बॉयफ्रेंड के साथ उदयपुर के लिए रवाना कृति
कृति सेनन भी अपनी बहन की शादी और शादी से पूर्व के कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए उदयपुर पहुंच चुकी हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां कृति के बॉयफ्रेंड भी नजर आए।
नूपुर सेनन जल्द दुल्हन बनने वाली हैं। आज बुधवार को उन्हें परिवार के साथ मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान नूपुर, उनके होने वाले दूल्हे स्टेबिन बेन और पूरी फैमिली नजर आई। नूपुर की बहन और एक्ट्रेस कृति सेनन को भी देखा गया। साथ ही कृति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी स्पॉट हुए। कृति डैनिम जींस और ब्लैक ब्लेजर में स्टाइलिश लुक में नजर आईं। उन्होंने पैप्स को पोज भी दिए।
मंगेतर के साथ नूपुर ने दिए पोज
एयरपोर्ट पर नूपुर सेनन भी अपने मंगेतर के साथ दिखीं। दोनों ने पैपराजी को पोज दिए। इस दौरान पैप्स ने कपल को बधाई दी और कहा, 'जोड़ी हिट है'। यह सुनकर नूपुर और स्टेबिन दोनों मुस्कुरा उठे।
करीबी दोस्त और परिवार के लोग होंगे शामिल
उदयपुर में आयोजित शाही शादी में केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से भी चुनिंदा मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया है। कपल की ओर से शादी को पूरी तरह निजी रखने का निर्णय लिया गया है, जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रखी जाएगी। शादी उदयपुर में निजी रूप से संपन्न होगी, लेकिन इंडस्ट्री के दोस्तों और करीबियों के लिए 13 जनवरी को मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन पार्टी आयोजित की जाएगी।