Parineeti Raghav Wedding: चार साल पहले ही परिणीति ने कर दी थी शादी की भविष्यवाणी, खुद को बताया 'ज्योतिषी'
परिणीति चोपड़ा ने अपने 2018 के एक वीडियो पर प्रतिक्रिया जताई है, जिसमें उनसे शादी के बारे में पूछा गया था। एक्ट्रेस ने तब कहा था, ''मुझे उम्मीद है कि 3-4 साल में मेरी शादी हो जाएगी।
विस्तार
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा रविवार यानी 24 सितंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी की तैयारियां जोरो-शोरो पर हो रही है। इस बीच एक साक्षात्कार में परिणीति ने अपनी शादी के समय की सही भविष्यवाणी करने वाले अपने एक पुराने वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और खुद को 'ज्योतिषी' कहा है।
परिणीति ने दी यह प्रतिक्रिया
इंटरव्यू के दौरान परिणीति ने अपने 2018 के एक वीडियो पर प्रतिक्रिया जताई है, जिसमें उनसे शादी के बारे में पूछा गया था। एक्ट्रेस ने तब कहा था, ''मुझे उम्मीद है कि 3-4 साल में जब मेरी शादी हो जाएगी, तब मुझे वह परफेक्ट पार्टनर मिल जाएगा। मैं किसी के साथ घुल-मिल सकती हूं और महसूस कर सकती हूं कि ठीक है, यही वह शख्स है, जिसके साथ मैं अपना जीवन बिता सकती हूं', तो क्यों नहीं, लेकिन मैं तब तक शादी नहीं करूंगी जब तक मुझे एक आदर्श साथी नहीं मिल जाता।'
Ameesha Patel: गदर 2 और जवान के कलेक्शन की तुलना पर अमीषा पटेल ने की खुलकर बात, जानें अभिनेत्री ने क्या कहा?
चार साल पहले ही कर दी थी शादी की भविष्यवाणी
अब, ठीक चार साल बाद, जब परिणीति वास्तव में शादी कर रही हैं, तो वह अपनी भविष्यवाणी से चकित थीं। खुद को ज्योतिषी बताते हुए उन्होंने कहा, “चार साल पहले मैंने बोला कि 4 साल में मेरी शादी होगी? मैं अपने आप से बहुत प्रभावित हूं कि मैंने ऐसा कुछ भविष्यवाणी कर दी है।”
यह भी पढ़ें- London Talk Show: भारतीय फिल्म निर्माताओं ने लंदन में लॉन्च किया नया टॉक शो, कलाकार साझा करेंगे अपने अनुभव
Animal: रणबीर कपूर की 'एनिमल' से 'गीतांजलि' दमदार पोस्ट जारी, फैंस को भाया रश्मिका का 'अति सुंदर' लुक