इस बॉलीवुड डायरेक्टर के फैन हैं प्रभास, ठुकरा दिया था करोड़ों के विज्ञापन का ऑफर, आज मना रहे 46वां जन्मदिन
Prabhas Birthday Special: अभिनेता प्रभास आज गुरुवार 23 अक्तूबर को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। 'बाहुबली' फिल्म ने उन्हें पैन इंडिया स्टार बनाया। जन्मदिन पर जानते हैं प्रभास की जिंदगी से जुड़े रोचक किस्से...

विस्तार
साउथ सुपरस्टार प्रभास का आज 46वां जन्मदिन है। साल 1979 में प्रभास का जन्म चेन्नई में हुआ। पहले साउथ फिल्म जगत में उनकी अदाकारी का डंका बजता था। मगर, 'बाहुबली' ने उन्हें देश नहीं, बल्कि दुनियाभर में पहचान दिलाई। रुपहले पर्दे पर दमदार अंदाज में एक्शन सीन और रोमांटिक सीन फिल्माने वाले प्रभास रियल लाइफ में बेहद शर्मीले हैं। एक इंटरव्यू में खुद उन्होंने अपने बारे में कहा था, 'मैं बहुत आलसी हूं। शर्मीला हूं। लोगों से मिलना पसंद नहीं करता। मैं भीड़ में सहज नहीं रहता। कई बार तो सोचता हूं कि मैं फिल्म जगत में आया ही क्यों ? पर किस्मत से मुझे 'बाहुबली' जैसी सुपरहिट फिल्म मिली और अब मेरे पास कोई और चांस नहीं है'। आज जन्मदिन के अवसर पर जानते हैं प्रभास से जुड़े किस्से


फिल्मी परिवार में हुआ प्रभास का जन्म
प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को चेन्नई में साउथ के पॉपुलर प्रोड्यूसर उप्पलापती सूर्या नारायण के घर हुआ। तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे इस बेटे का नाम उप्पलापती वेंकट सूर्यानारायण प्रभास राजू रखा गया। प्रभास ने चेन्नई में स्कूली पढ़ाई की और फिर हैदराबाद के नालंदा कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। फिर हैदराबाद के ही श्री चैतन्य कॉलेज से बी.टेक किया। बचपन से ही खाने के शौकीन प्रभास होटेलियर बनना चाहते थे, पर घरवाले चाहते थे कि वे फिल्मों में आएं। पिता प्रोड्यूसर थे और चाचा कृष्णम राजू एक्टर। इन दोनों की जिद के आगे प्रभास की एक न चली और साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'ईश्वर' से उन्होंने बतौर एक्टर डेब्यू किया। प्रभास ने अफने एक इंटरव्यू में कहा था, 'अच्छा हुआ कि मैं एक्टर बन गया। नहीं तो मैं अब तक बटर चिकन खाने वाला 140 किलो का बिजनेसमैन होता'।

पहली बॉलीवुड फिल्म में नहीं किया था किसी ने नोटिस
साल 2004 में आई ‘वर्षम’ से प्रभास को लोकप्रियता मिली। साल 2005 में उन्होंने पहली बार एसएस राजामौली के साथ फिल्म ‘छत्रपति’ में काम किया था। यहां से उन्हें स्टारडम मिलना शुरू हुआ। आगे प्रभास ने ‘डार्लिंग’, ‘मिस्टर परफेक्ट’, ‘बिल्ला’ और ‘रिबेल’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। 2014 में एक्टर ने अजय देवगन की फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ से बॉलीवुड डेब्यू भी किया। वह इस फिल्म के गाने ‘पंजाबी मस्त’ में सोनाक्षी सिन्हा के साथ डांस करते दिखे थे। यह फिल्म फ्लॉप रही और प्रभास को किसी ने नोटिस नहीं किया।
फैंस की भीड़ देख सुन्न पड़ गए थे प्रभास
वर्ष 2012 में प्रभास की फिल्म ‘रिबेल’ रिलीज हुई थी। प्रभास फिल्म के डायरेक्टर के कहने पर थिएटर में ऑडियंस के बीच उनका रिएक्शन देखने पहुंचे। जब फैंस को पता चला कि प्रभास उनके बीच आ रहे हैं तो वे और उत्साहित हो गए। प्रभास ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस दिन थिएटर के अंदर जाने से पहले ही वे सुन्न पड़ गए थे। उन्हें लग रहा था कि उन्हें हार्ट अटैक आ जाएगा।

एसएस राजामौली की वजह से रुक गई शादी!
साल 2012 में प्रभास की मां उनकी शादी कराने के पीछे पड़ गईं। करियर के अच्छे पड़ाव में प्रभास भी शादी को राजी हो गए। मां ने रिश्ते देखने शुरू किए और इसी बीच एक दिन डायरेक्टर राजामौली ने प्रभास को कॉल किया। राजामौली ने प्रभास को फिल्म ‘बाहुबली’ ऑफर की और उनसे पांच साल का वक्त मांगा। इस फिल्म की स्क्रिप्ट प्रभास को इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने शादी का प्लान कैंसिल करते हुए राजामौली का ऑफर स्वीकार कर लिया। ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी को प्रभास ने पूरे पांच साल दिए। इस दौरान उन्होंने कोई भी दूसरी फिल्म साइन नहीं की। किसी विज्ञापन का ऑफर तक नहीं स्वीकार किया था। फिल्म को लेकर प्रभास ने एक बार कहा था कि राजामौली और उनकी फिल्म 'बाहुबली' के लिए वो पांच तो क्या सात साल भी दे सकते थे। इस फिल्म ने प्रभास की जिंदगी और करियर बदल दिए। उन्हें पहला पैन इंडिया स्टार बनाया। इस फिल्म की रिलीज के बाद प्रभास को देशभर से 6000 मैरिज प्रपोजल मिले थे।
- फिल्म 'बाहुबली' में अपने किरदार के लिए प्रभास ने WWE स्टार अंडरटेकर से टिप्स लिए
- शूटिंग के दौरान प्रभास नाश्ते में 40 बॉइल अंडे खाते थे
- प्रभास ने फिल्म के लिए पहले अपना वजन बढ़ाया, वे 105 किलो के हुए और काफी वक्त तक यह वजन मेंटेंन रखा

फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन ठुकरा दिया था
फिल्म ‘बाहुबली’ के बाद प्रभास को ढेर सारे विज्ञापन मिलना शुरू हुए। इसी क्रम में उन्हें एक फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन मिला, जिसके लिए निर्माता उन्हें 18 करोड़ रुपए दे रहे थे, लेकिन एक्टर ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की क्रीम के विज्ञापन उनकी नैतिकता के खिलाफ है। कई रिपोर्ट्स में तो यह भी छपा कि प्रभास ने एक ब्रांड के 150 करोड़ का ऑफर ठुकरा दिया। इसके पीछे उनके लिए कुछ निजी कारण थे।