सब्सक्राइब करें

UP: वैन में छिपे पुलिस कर्मी... भीड़ लगातार ट्रक पर बरसाती रही पत्थर, लाठी-डंडे भी बरसाए; बवाल की पूरी कहानी

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 23 Oct 2025 01:27 PM IST
सार

गोरखपुर के गीडा इलाके में रॉड से हमले में घायल युवक की मौत पर गुस्सा भड़क उठा।
ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दी। पुलिस टीम पर पथराव किया। इसमें महिला सिपाही और दरोगा समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए।

विज्ञापन
Gorakhpur murder Villagers pelted stones, police personnel hid in police van to save their lives
युवक की मौत पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर के गीडा इलाके के हनुमान चौहान की मौत के बाद मंगलवार शाम नौसड़ चौराहे पर हालात बेकाबू हो गए। हंगामे के दौरान पथराव हुआ तो सड़क किनारे खड़े एक मिनी पुलिस ट्रक में कई पुलिसकर्मी घुस गए। दरवाजा बंद कर अंदर छिप गए। भीड़ लगातार ट्रक पर पत्थर बरसाती रही।


ट्रक चालक ने वाहन स्टार्ट करने की कोशिश की, लेकिन इंजन बंद होने के कारण गाड़ी नहीं चली। इस बीच गुस्साई भीड़ ने ट्रक को घेर लिया और उस पर लाठी-डंडे और पत्थर बरसाने लगी। कई ईंट-पत्थर लगने के बाद चालक ने दरवाजा खोलकर भागकर अपनी जान बचाई।
 
Trending Videos
Gorakhpur murder Villagers pelted stones, police personnel hid in police van to save their lives
खाट पर शव रखकर विरोध करते परिजन, मनाती पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव किया
मंगलवार को परिजनों और ग्रामीणों ने शव को खाट पर रखकर सुबह पहले तीन घंटे तक गोरखपुर-वाराणसी हाईवे जाम रखा। फिर शाम करीब पांच बजे पोस्टमार्टम के बाद शव लाए जाने पर दोबारा हंगामा शुरू हो गया। सांसद रवि किशन को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। अचानक हुए पथराव से पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Gorakhpur murder Villagers pelted stones, police personnel hid in police van to save their lives
मृतक हनुमान व रोते बिलखते परिजन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा
यह पूरा वाकया किसी ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जाली लगे ट्रक में फंसे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह खुद को बचाया। उधर, पथराव की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने लाठी सड़क पर पटक कर भीड़ को खदेड़ा। लगभग तीन घंटे तक चले इस उपद्रव के दौरान नौसड़ चौराहे से लेकर जवाहर चक तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
Gorakhpur murder Villagers pelted stones, police personnel hid in police van to save their lives
भीड़ को तितर बितर करती पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात
उधर, तनाव की स्थिति को देखते हुए देर रात तक नौसड़ और आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात रहा। गीडा, गगहा, बांसगांव और तिवारीपुर थानों की पुलिस फोर्स मौके पर डटी रही। हंगामे के दौरान नौसड़ चौराहे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। वाराणसी और लखनऊ की ओर जाने और आने वाले यात्री घंटों तक जाम में फंसे रहे। देर रात स्थिति सामान्य होने के बाद यातायात बहाल कराया जा सका। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
Gorakhpur murder Villagers pelted stones, police personnel hid in police van to save their lives
शव को ले जाती पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
भीड़ के पथराव में पुलिस ट्रक क्षतिग्रस्त, कई वाहन फंसे
भीड़ के पथराव में पुलिस के मिनी ट्रक का शीशा टूट गया। कई निजी वाहन भी पत्थर लगने से क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने फोर्स को तैनात कर हालात पर नियंत्रण पाया। रात तक माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बना रहा।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed