{"_id":"68e88ac7f2581a764e0d5562","slug":"cm-yogi-heard-problems-of-complainant-in-janta-darbar-organised-in-gorakhpur-2025-10-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: 'सबकी समस्याएं होंगी दूर, सरकार है आपके साथ', गोरखपुर में सीएम योगी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'सबकी समस्याएं होंगी दूर, सरकार है आपके साथ', गोरखपुर में सीएम योगी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Fri, 10 Oct 2025 09:56 AM IST
विज्ञापन
सार
गोरखपुर में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में सीएम योगी आदित्यनाथ ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने अफसरों को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के निपटारे के निर्देश दिए है।

सीएम योगी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीएम योगी आदित्य नाथ ने शुक्रवार को फरियादियों की समस्याएं सुनी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्हें भरोसा दिलाया की सरकार आपके साथ है, सबकी समस्यायों का निराकरण होगा। इसके लिए अफसरों को निर्देश दिए की प्राथमिकता के आधार पर सभी की दिक्कतें दूर की जाएं। लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं की जाएगी।

Trending Videos
गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में एक -एक फरियादियों के पास पहुंचे सीएम ने उनके प्रार्थना पत्र लेकर समस्याएं पूछी। सबको निराकरण का भरोसा दिलाया। ज़मीन से जुड़े मामलों में माफिया पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। आपसी विवादों में दोनों पक्षो के साथ बातकर आपसी हल निकालने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अफसरों को सीएम ने निर्देश दिए कि पीड़ितों की समस्यायों के निस्तारण में किसी प्रकार की कोताही न की जाए. इसमें लापरवाही पाए जाने पर जो सख्त कार्रवाई की जाएगी।