सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   cm yogi adityanath addressed people at up trade show swadeshi mela in gorakhpur

यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला: सीएम योगी बोले- हमारा पैसा विदेशों में गया तो अलगाववाद और नक्सलवाद पर होगा खर्च

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: राहुल तिवारी Updated Fri, 10 Oct 2025 01:14 PM IST
विज्ञापन
सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत का पैसा भारत के अंदर रहेगा तभी आत्मनिर्भर बनेगा। अगर भारत का पैसा मुनाफे के रूप में किसी दूसरे देश में जाएगा तो यही अलगाववाद और नक्सलवाद में खर्च होता है। इस पैसे का इस्तेमाल भारत के निर्माण और इसे विकसित बनाने में हो। 
 

cm yogi adityanath addressed people at up trade show swadeshi mela in gorakhpur
यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला में संबोधित करते सीएम योगी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को चंपा देवी पार्क में आयोजित यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला के शुभारंभ के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित किए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, हर सेक्टर में हमें आगे बढ़ना होगा। दीपावली के अवसर पर हर हिंदू परिवार लक्ष्मी गणेश जी की प्रतिमा को घर में रखता है। मूर्ति को चीन बनाता था जो देवी देवता पर विश्वास नहीं करता। वो मार्केट को भुना करके पैसे को हमारे खिलाफ इस्तेमाल करता था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत का पैसा भारत के अंदर रहेगा तभी आत्मनिर्भर बनेगा। 

Trending Videos

यूपी में बने उत्पादों को मिला एक मंच
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दीपावली के पहले जब बाजार में चहल पहल है। पर्व से पहले हर भारतीय के मन में यह भाव रहता है कि वह कुछ न कुछ खरीदारी करेगा। इसी से जोड़ते हुए पूरे प्रदेश में ट्रेड फेयर लगाने का निर्णय लिया गया। 25 से 29 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन हुआ था। इसमें यूपी में बने उत्पादों को एक मंच मिला। 500 से अधिक विदेशी खरीदार आए थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य से बदलकर बना ग्रोथ इंजन
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज यूपी बीमारी प्रदेश की जगह उद्यम प्रदेश बन रहा है। उद्यम के साथ तकनीक भी आएगी। उसके लिए स्थानीय स्तर पर सर्विस सेंटर भी होंगें। पिछले 8.5 साल में बीमारू राज्य से बदलकर ग्रोथ इंजन बना है। 2017 से पहले यूपी में उद्योग लगाना कितना कठिन था। अराजकता की वजह से उद्यमी यहां से भागने की फिराक में थे। सुरक्षा का माहौल मिला, नियमों में सरलीकरण किया, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आसान किया गया। यही प्रदेश में आज 96 लाख एमएसएमई पुनर्जीवित हुए। इसमें 2 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिला। कृषि के बाद यही सबसे ज्यादा पैमाने पर रोजगार दे रहा है। 

उत्तर प्रदेश में बनेगी इलेक्ट्रिक बसें
कोरोना में जब 40 लाख श्रमिक वापस आए तो एमएसएमई ने कम से कम एक कारीगर को रखा। यूपी आत्मनिर्भरता का मॉडल बन रहा है। कानून व्यवस्था के साथ ही आधुनिकता में भी प्रदेश ने लंबी छलांग लगाई है। 2017 के पहले प्रदेश में केवल 2 एयरपोर्ट क्रियाशील थे। वाराणसी और लखनऊ। आज यूपी में 16 एयरपोर्ट कार्य कर रहे हैं। इसमें चार इंटरनेशनल है। देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बन रहा है। मेट्रो आज प्रदेश के छह शहरों में चल रही है। अब उत्तर प्रदेश में ही इलेक्ट्रिक बस बनेगी। जल्द ही यह यूनिट शुरू होने वाली है। पर्यावरण प्रदूषण को भी कम करने में सफलता मिलेगी। 

मोबाइल फोन बनाने में यूपी सबसे आगे
सीएम ने कहा कि देश का पहला इन्लेंड वाटरवे यूपी में है। हर बॉर्डर और जिला मुख्यालय को फोरलेन से जोड़ा है। इन्फ्रास्ट्रक्चर स्ट्रक्चर हो, सुरक्षा का माहौल हो और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को सरल करने से हर तरफ से निवेश आने लगा। लोकल मार्केट में हमारे व्यापारी का उत्पाद बिके। देश के अंदर सबसे अधिक जीआई टैग उत्तर प्रदेश को मिले हैं। उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक आइटम बनाने का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है। मोबाइल फोन बनाने में यूपी सबसे आगे है। देश के अंदर 55 फीसदी मोबाइल फोन का उत्पादन यूपी कर रहा है। 

स्वदेशी पर फोकस
प्रदेशवासियों से अपील करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जो भी खरीदें स्वदेशी खरीदें। आने वाले समय में इससे भी बड़ा प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाएंगे। गाय के गोबर से मां लक्ष्मी का आगमन होता है। उगोरखपुर की ही एक बेटी मसाले बना रही है। ऐसा न हो कि रविकिशन स्वदेशी की बात करे और घड़ी विदेशी पहनें। हम जो भी गिफ्ट दे वो स्वदेशी दें। अगली बार इससे भी बड़ा आयोजन होगा। सीएम ने सूक्ष्म एवं लघु उद्योग विभाग द्वारा स्वदेशी उत्पादों पर बनाई शॉर्ट फिल्म देखी। 

टेक्सटाइल सेक्टर में आ रही नई नीति
लघु उद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा कि पूरे प्रदेश में यूपी ट्रेड शो का आयोजन किया जा रहा है। 10 से 19 अक्टूबर तक यह स्वदेशी मेला आयोजित होगा। हस्त शिल्पी कारीगरों को पहले बड़ा बाजार नहीं मिलता था। इनके लिए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन हुआ। वहां पांच लाख से अधिक का फुटफॉल हुआ। सीएम की मंशा थी कि उत्पादों को प्रमोट करने के लिए जनपद स्तर पर आयोजन होना चाहिए। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना से हस्त शिल्पियों को पूरे प्रदेश में पहचान मिली। युवाओं को रोजगार मांगने वाला नहीं रोजगार देने वाला बनाना है, उसी रस्ते पर सरकार काम कर रही है। 

100 एकड़ में बनाया जाएगा सरदार वल्लभ भाई पटेल औद्योगिक जोन
टेक्सटाइल सेक्टर में नई नीति लेकर आ रहे हैं, जिससे प्रदेश के एक लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। जीएसटी में छूट से बाजारों में रौनक है। प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रमोट करते हैं। दिवाली की खरीदारी में लोकल उत्पादों को प्राथमिकता दें। पूरे प्रदेश में 100 एकड़ में सरदार वल्लभ भाई पटेल औद्योगिक जोन बनाया जाएगा। छोटे उद्यमियों को सस्ती जमीन मिले इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव पारित किया गया है। 19 अक्टूबर को अयोध्या में इस मेले का समापन प्रस्तावित है। 

डिजिटल और पैकेजिंग का जमाना
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि पीएम मोदी ने लालकिले से भाषण के दौरान भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कहा था। जो भारत में बनता है उसे अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाना है। ये देश आत्मनिर्भर तभी बन सकता है जब हम स्वदेशी उत्पाद अपनाएंगे। उत्तर प्रदेश में ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी। आज एक छोटा दुकानदार भी डिजिटल पेमेंट मोड का इस्तेमाल कर रहा है। आज यूपी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग का हब बन गया है। आज जमाना डिजिटल का है और पैकेजिंग का भी है। गोरखपुर में जो गोइठा आसानी से सस्ते में मिल जाता है उसे दिल्ली में अमेजन से 100 में एक मंगाना पड़ता है। 

सीएम युवा उद्यमी फंड से पूरे हुए सपने
युवा उद्यमी रमेश यादव, कैंपियरगंज ने कहा कि देश के लिए कुछ करने का सपना था। इसमें हमेशा फंड का अभाव रहता है। सीएम युवा उद्यमी योजना से पांच लाख रुपये का फंड मिला। इसकी मदद से गाय के गोबर से धूप और अन्य उत्पाद बनाते हैं। एक एक युवा थोड़ी कोशिश करे तो ये देश आत्मनिर्भर बन जाएगा। हिमांशी ने कहा कि हमारे यहां घर पर शुद्ध मसाले तैयार किए जाते हैं। सीएम युवा उद्यमी योजना से पांच लाख रुपये का फंड मिला और अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए मंच भी मिला। सीएम ने युवा उद्यमियों को चेक भी प्रदान किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed