{"_id":"68f7d73cf35a583721093c3b","slug":"gorakhpur-a-head-on-collision-between-an-suv-and-a-pickup-killed-two-people-four-injured-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur: एसयूवी और पिकअप में आमने-सामने की भिड़ंत, सराफा कारोबारी के बेटे समेत दो की मौत; चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur: एसयूवी और पिकअप में आमने-सामने की भिड़ंत, सराफा कारोबारी के बेटे समेत दो की मौत; चार घायल
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 22 Oct 2025 12:26 AM IST
विज्ञापन
सार
हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

मृतक आदर्श व रोहन कन्नौजिया( मां के साथ) फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
पीपीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-28) पर गोलीगंज टोल प्लाजा के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में सराफा कारोबारी के बेटे समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टोल प्लाजा के पास खराब सड़क और बिना संकेतक के कारण पिकअप और तेज रफ्तार एसयूवी आमने-सामने भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी पलटते हुए सड़क किनारे खड़ी डॉक्टर डॉ सिद्धार्थ की कार से जा टकराई। दुर्घटना में एसयूवी सवार सराफा कारोबारी गंजू वर्मा के बेटे आदर्श व उसके मित्रभगवानपुर रोहन कन्नाजिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहत समेत दो लोग घायल हो गए ।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों का आरोप है कि एनएचएआई की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। टोल के पास लंबे समय से सड़क पर गड्ढे और रिफ्लेक्टर की कमी है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों और टोल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।
सूचना पर गोलीगंज और कैंपियरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम लगे यातायात को सुचारू कराया। घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, जबकि मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।
सूचना पर गोलीगंज और कैंपियरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम लगे यातायात को सुचारू कराया। घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, जबकि मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।
टोल प्रबंधन पर आरोप
ग्रामीणों ने कहा कि कई बार टोल कर्मियों और एनएचएआई को खराब सड़क और रोशनी की कमी की शिकायत दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पिछले दो माह से खराब सड़के के चलते आए दिन लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं
22 दिसंबर को बजनी थी शहनाई, घर में छाया मातम
आदर्श की शादी की तैयारियां चल रही थीं। रिश्तेदारों के आने की चर्चा थी, लेकिन अब परिवार के आंसू नहीं थम रहे। आदर्श की मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। घटना स्थल से लेकर घर तक लोगों का तांता लगा रहा ।
ग्रामीणों ने कहा कि कई बार टोल कर्मियों और एनएचएआई को खराब सड़क और रोशनी की कमी की शिकायत दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पिछले दो माह से खराब सड़के के चलते आए दिन लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं
22 दिसंबर को बजनी थी शहनाई, घर में छाया मातम
आदर्श की शादी की तैयारियां चल रही थीं। रिश्तेदारों के आने की चर्चा थी, लेकिन अब परिवार के आंसू नहीं थम रहे। आदर्श की मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। घटना स्थल से लेकर घर तक लोगों का तांता लगा रहा ।
एनएचएआई पर ग्रामीणों का गुस्सा
कार्यदाई संस्था द्वारा राज्य मार्ग पर पिछले कई महिनों से काम कराया जा रहा है, सड़क पर गड्ढों और रिफ्लेक्टर की कमी के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, पर विभाग आंख मूंदे बैठा है।
कार्यदाई संस्था द्वारा राज्य मार्ग पर पिछले कई महिनों से काम कराया जा रहा है, सड़क पर गड्ढों और रिफ्लेक्टर की कमी के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, पर विभाग आंख मूंदे बैठा है।