{"_id":"68f93ab5a0ef347df70f6e70","slug":"gorakhpur-news-uncontrolled-car-crushes-brother-and-sister-riding-a-bike-death-gorakhpur-news-c-7-hsr1010-1110158-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: अनियंत्रित कार ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंदा, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: अनियंत्रित कार ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंदा, मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर
Updated Thu, 23 Oct 2025 01:42 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
खजनी क्षेत्र के लिंक एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा,
कार सवार दंपती व उनका बच्चा भी घायल
उनवल। खजनी थाना क्षेत्र के लिंक एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की देर शाम एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में बाइक सवार भाई-बहन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार सवार पति-पत्नी और उनका मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार, हादसा मंगलवार शाम करीब 7 बजे भगवानपुर टोल प्लाजा के पास हुआ। बताया जा रहा है कि कार सवार राकेश तिवारी अपनी पत्नी सविता तिवारी और बच्चे के साथ कुशीनगर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सामने से जा रहे बाइक सवारों को रौंदते हुए डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सवार सड़क पर दूर जा गिरे।
बाइक सवारों की पहचान नीलेश उर्फ निक्की (22) और उसकी बड़ी बहन नीलम (28) निवासी बरवार डिहवा, थाना धनघटा, जनपद संतकबीरनगर के रूप में हुई है। दोनों अपने रिश्तेदारों से मिलने गोरखपुर आए थे और लौटते समय यह हादसा हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही भाई-बहन ने दम तोड़ दिया।
कार सवार राकेश तिवारी, उनकी पत्नी सविता तिवारी और बच्चा गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। कुछ देर के लिए एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया।
थानाध्यक्ष खजनी अनूप सिंह ने बताया कि बाइक सवारों को अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Trending Videos
कार सवार दंपती व उनका बच्चा भी घायल
उनवल। खजनी थाना क्षेत्र के लिंक एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की देर शाम एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में बाइक सवार भाई-बहन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार सवार पति-पत्नी और उनका मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार, हादसा मंगलवार शाम करीब 7 बजे भगवानपुर टोल प्लाजा के पास हुआ। बताया जा रहा है कि कार सवार राकेश तिवारी अपनी पत्नी सविता तिवारी और बच्चे के साथ कुशीनगर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सामने से जा रहे बाइक सवारों को रौंदते हुए डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सवार सड़क पर दूर जा गिरे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाइक सवारों की पहचान नीलेश उर्फ निक्की (22) और उसकी बड़ी बहन नीलम (28) निवासी बरवार डिहवा, थाना धनघटा, जनपद संतकबीरनगर के रूप में हुई है। दोनों अपने रिश्तेदारों से मिलने गोरखपुर आए थे और लौटते समय यह हादसा हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही भाई-बहन ने दम तोड़ दिया।
कार सवार राकेश तिवारी, उनकी पत्नी सविता तिवारी और बच्चा गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। कुछ देर के लिए एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया।
थानाध्यक्ष खजनी अनूप सिंह ने बताया कि बाइक सवारों को अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।