100 करोड़ क्लब की तरफ बढ़ती ‘द राजा साब’, शनिवार को किया कितना कलेक्शन; क्या ‘धुरंधर’ का जादू कर सकी फीका?
Box Office Collection: हाल ही में प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ रिलीज हुई। वहीं रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ लगभग एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर मौजूद है। क्या ‘द राजा साब’ फिल्म ‘धुरंधर’ के आगे टिक सकी? जानिए, ‘धुरंधर’, ‘द राजा साब’ और ‘इक्कीस’ का कलेक्शन?
विस्तार
बॉक्स ऑफिस पर अब तक ‘धुरंधर’ का दबदबा था, हाल ही में प्रभास की साउथ फिल्म ‘द राजा साब’ भी रिलीज हुई। फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं। वहीं ‘इक्कीस’ भी सिनेमाघरों में मौजूद है लेकिन इसका कलेक्शन कम हो रहा है। जानिए, ‘धुरंधर’, ‘द राजा साब’ और ‘इक्कीस’ ने शनिवार को कितनी कमाई की है।
प्रभास की ‘द राजा साब’ ने दूसरे दिन किया कितना कलेक्शन?
- फिल्म 'द राजा साब' ने ओपनिंग डे पर बढ़िया कमाई की थी। इसने 53.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ खाता खोला था।
- ‘द राजा साब’ ने एक दिन पहले यानी गुरुवार को पेड प्रिव्यू शो में 9.15 करोड़ रुपये कमाए थे।
- शनिवार को इस फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज हुई है। दूसरे दिन यानी शनिवार को 'द राजा साब' का कलेक्शन सिर्फ 27.83 करोड़ रुपये रहा है।
- इस फिल्म का कुल कलेक्शन जरूर 90.9 करोड़ रुपये हो चुका है। रविवार को अगर यह बढ़िया कमाई करती है तो 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
‘धुरंधर’ की छप्परफाड़ कमाई अब भी जारी
- रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने शनिवार को यानी रिलीज के 37वें दिन 5.75 करोड़ रुपये की कमाई की है।
- फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 799.58 करोड़ रुपये हो चुका है।
- जबकि फिल्म के मेकर्स का दावा है कि इसने अब तक 800 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है।
- वर्ल्डवाइड भी यह फिल्म 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।
‘इक्कीस’ ने दसवें दिन की कितनी कमाई?
- सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘इक्कीस’ ने दसवें दिन 1.2 करोड़ रुपये कमाए हैं। जबकि नौवें दिन 85 लाख रुपये की कमाई की थी।
- फिल्म का कुल कलेक्शन भी अब तक 27.57 करोड़ रुपये हो चुका है।
- इस फिल्म के कलेक्शन में धीरे-धीरे गिरावट आने लगी है। फिल्म में लीड रोल में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा हैं। वहीं यह दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की भी आखिरी फिल्म है।
रविवार का फायदा क्या उठा पाएंगी ये फिल्में?
आज वीकएंड यानी रविवार का दिन है। ऐसे में ‘धुरंधर’, ‘द राजा साब’ और ‘इक्कीस’ के लिए अपनी कमाई बढ़ाने का अच्छा मौका है। देखना होगा कि रविवार का फायदा ये फिल्में कितना उठा पाती हैं।