‘अक्षय कुमार एक बिजनेसमैन हैं’, निर्माता शैलेंद्र सिंह ने एक्टर को बताया मनी माइंडेड; पैसे के पीछे भागते हैं
Akshay Kumar: अभिनेता अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक हैं। हालांकि, उनके पैसे के बारे में अक्सर मजाक भी बनाया जाता है। अब अक्षय के साथ काम कर चुके एक निर्माता ने अभिनेता को बिजनेसमैन बताया है। जानिए उन्होंने क्यों कहा कि पैसे के पीछे भागते हैं अक्षय कुमार…
विस्तार
अक्षय कुमार एक साल में कई फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। वहीं अक्षय पैसे के पीछे भागने की बात को भी गलत नहीं मानते हैं। इन दिनों अब वो फिल्मों के साथ टीवी रियलिटी शो भी कर रहे हैं। ऐसे में अब अक्षय के एक प्रोड्यूसर रहे शैलेंद्र सिंह ने अक्षय को मनी माइंडेड बताया है। शैलेंद्र का मानना है कि अक्षय पहले एक बिजनेसमैन हैं, उसके बाद एक अभिनेता हैं।
अक्षय के साथ बनाई फिल्म में क्यों हुई गड़बड़
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में शैलेंद्र सिंह ने अक्षय कुमार को लेकर बात की। उन्होंने अक्षय के साथ ‘8 x 10 तस्वीर’ फिल्म बनाने को लेकर कहा कि अक्षय एक प्यारे इंसान हैं और वे अक्सर साथ में खेल खेलते थे। इसलिए जब उन्हें अक्षय के साथ फिल्म बनाने का मौका मिला, तो उन्होंने इसे तुरंत स्वीकार कर लिया। उन्होंने याद किया कि नागेश कुकनूर इकबाल और डोर फिल्मों से मशहूर हो रहे थे और अक्षय भी फिल्म करने में दिलचस्पी रखते थे। क्योंकि उन्हें विषय पसंद आया था, लेकिन जल्द ही चीजें गड़बड़ हो गईं। फिल्म मूल रूप से 30-35 करोड़ रुपये की होने वाली थी और इसकी शूटिंग मुन्नार में होनी थी। लेकिन अक्षय के व्यस्त कार्यक्रम के कारण ऐसा नहीं हो सका। अक्षय बहुत व्यस्त थे। मुन्नार से हम कैलगरी (कनाडा) पहुंचे। वहां से हम केप टाउन (दक्षिण अफ्रीका) पहुंचे। हम कई जगहों पर गए।
अक्षय ने नहीं वापस किए पैसे
निर्माता ने दावा किया कि उन्होंने अक्षय कुमार को 'सिंह इज किंग' की कहानी सुनाई थी और अक्षय कुमार को यह तुरंत पसंद आ गई थी। फिल्म की मूल कहानी के बारे में बताते हुए कहा कि यह एक डकैती पर आधारित कहानी होनी थी। इसमें पंजाब का एक सरदार कोहिनूर तोप लाने के लिए ब्रिटेन जाता है और उसे अपनी पगड़ी में छिपाकर वापस लाता है। अक्षय ने मुझसे कहा कि मैं तुम्हारे लिए ‘8 x 10 तस्वीर’ बना रहा हूं, तुम मुझे 'सिंह इज किंग' बनाने दो। मैंने कहा, ठीक है। फिल्म के क्रेडिट्स में मेरा नाम शामिल किया गया। लेकिन जब '8 x 10 तस्वीर' बुरी तरह फ्लॉप हो गई, तब मैंने अक्षय से कहा, ‘भाई, तुम्हारी फिल्म देखने कोई नहीं आया। तुम्हें इसकी कुछ जिम्मेदारी लेनी होगी क्योंकि तुमने इस फिल्म के लिए मुझसे बहुत सारा पैसा लिया था’। लेकिन अक्षय ने पैसा वापस देने से साफ इनकार कर दिया। उसके बाद मैंने फिल्में बनाना छोड़ दिया।
यह खबर भी पढ़ेंः अब अक्षय कुमार की वजह से अटकी ‘हेरा फेरी 3’? फिल्म को लेकर परेश रावल ने दी बड़ी अपडेट, बाबू भैया पर कही ये बात
अक्षय बिजनेस को अच्छी तरह से समझते हैं
शैलेंद्र ने यह भी दावा किया कि अक्षय अपनी फीस धीरे-धीरे बढ़ाते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि उन्हें मनचाहा भुगतान मिले। वो पैसे के पीछे बहुत हड़बड़ी रखते हैं। अक्षय की एक रणनीति है। वह बिजनेस को अच्छे से समझते हैं। वह पहले एक बिजनेसमैन हैं, फिर एक अभिनेता। उन्होंने एनिमेटेड फिल्म ‘जंबो’ में एक गाने पर डांस करने के लिए मुझसे 9 करोड़ रुपये निकलवा लिए थे।