मनीष पॉल ने दी पत्नी संयुक्ता को शादी की सालगरिह की बधाई, शेयर की प्यारी तस्वीर, लिखा- 'हमेशा परेशान...'
Maniesh Paul Post On Marriage Anniversary: टीवी और फिल्मों से मशहूर हुए अभिनेता मनीष पॉल ने आज अपनी पत्नी संयुक्ता के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने यह पोस्ट अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर दिया है।
विस्तार
आज मनीष पॉल और उनकी पत्नी संयुक्ता की शादी की सालगिरह को पूरे 19 साल हो गए हैं। इस खुशी के अवसर पर अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पत्नी के लिए एक खास पोस्ट कर अपनी फीलिंग्स को जाहिर किया है।
अभिनेता मनीष पॉल ने कहा कि वो अपनी पत्नी संयुक्ता पॉल को हमेशा चिढ़ाते रहेंगे। आज गुरुवार 29 जनवरी को उनकी शादी के 19 साल पूरे हो गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दोनों की एक रोमांटिक तस्वीर और साथ चलते हुए दो वीडियो शेयर किए। अपनी पत्नी से प्यार जताते हुए उन्होंने लिखा, 'सालगिरह मुबारक हो संयुक्ता, 19 साल पलक झपकते बीत गए... जीवन आसान होगा या मुश्किल, लेकिन तुम्हारा साथ मुझे अच्छा बनाता है। मैं तुमसे प्यार करता हूं।' आखिर में मजाक में मनीष ने लिखा, 'लेकिन मैं तुम्हें हमेशा परेशान करता रहूंगा, ये कभी नहीं बदलेगा।'
मनीष और संयुक्ता स्कूल में मिले थे। शादी से पहले वे लंबे समय तक साथ रहे और 2007 में शादी कर ली। उनके दो बच्चे हैं- एक बेटी (2011 में जन्म) और एक बेटा (2016 में जन्म)। मनीष ने हाल ही में 9 जनवरी को उन्होंने अपनी बेटी के 15वें जन्मदिन पर एक भावुक पोस्ट शेयर की। उन्होंने कहा कि वे दोनों हमेशा अपनी मजाकिया बातों पर हंसते रहें, जो सिर्फ वे ही समझते हैं। बेटी को 'मेरा दिल' कहते हुए उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। पोस्ट में लिखा, 'देखते ही देखते तुम 15 की हो गई। मेरे दिल, जन्मदिन मुबारक। मैं तुमसे चांद तक और वापस जितना प्यार करता हूं।'
यह भी पढ़ें: अरिजीत सिंह की प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास के बाद विशाल ददलानी का क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- 'सफलता शांति संतोष...'