सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Television ›   The 50 Know About Host Contestant Rules Elimination And Everything About New Reality Show From 1st February

क्या है ‘द 50’ और कहां से आया इसका कॉन्सेप्ट? होस्ट, कंटेस्टेंट और एलिमिनेशन तक; पढ़िए शो से जुड़ी हर डिटेल

Kiran Jain किरण जैन
Updated Thu, 29 Jan 2026 10:00 AM IST
विज्ञापन
सार

Reality Show The 50: ‘द 50’ अपनी घोषणा के बाद से ही लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। हाल ही में शो के कंटेस्टेंट के कुछ नाम सामने आए हैं। अब यहां जानिए शो से जुड़ी छोटी-बड़ी हर जानकारी…

The 50 Know About Host Contestant Rules Elimination And Everything About New Reality Show From 1st February
द 50 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रियलिटी शोज की दुनिया में अब एक नए रियलिटी शो की एंट्री होने वाली है। इस शो का नाम है ‘द 50’। इसकी खासियत ये है कि शो में कुछ भी पहले से तय नहीं है। यहां सबकुछ अचानक होगा, जो इसे बाी शोज से अलग करता है। हालांकि, बिग बॉस की तरह ‘द 50’ भी एक सेलिब्रिटी रियलिटी शो ही है। इसकी खासियत यह है कि इसमें एक साथ 50 बड़े सेलिब्रिटी, इन्फ्लुएंसर और रियलिटी स्टार हिस्सा लेते दिखेंगे। सभी अपने दम, समझ, रणनीति और सर्वाइवल स्किल के सहारे एक दूसरे से मुकाबला करेंगे। जानिए क्या है ‘द 50’ और कहां से आया शो का कॉन्सेप्ट?

Trending Videos

कहां से आया शो का आइडिया?
‘द 50’ का आइडिया फ्रेंच शो Les Cinquante से लिया गया है। यह एक इंटरनेशनल शो है। फ्रांस में इसके चौथे सीजन को पहले से ज्यादा ऑडियंस मिली। खासकर युवा और कमर्शियल समूह में। पोलैंड में इसका पहला वर्जन साल 2025 में अमेजन प्राइम वीडियो पर आया था। जर्मनी में भी यह शो लॉन्च के समय प्राइम वीडियो के टॉप शो में रहा। अमेरिका के हिस्पैनिक चैनल टेलीमुंडो पर भी यह फॉर्मेट दिखाया गया और चैनल ने इसे दूसरा सीजन दिया। ‘द 50’ में इस फॉर्मेट को भारतीय ऑडियंस के अनुसार तैयार किया है। शो 1 फरवरी से कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा। वहीं ओटीटी पर शो जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

The 50 Know About Host Contestant Rules Elimination And Everything About New Reality Show From 1st February
द 50 - फोटो : अमर उजाला

कैसा है फॉर्मेट?
इंडियन एडॉप्टेशन में 50 सेलिब्रिटी एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। यहां कोई तय नियम नहीं है और न ही एलिमिनेशन का कोई फिक्स तरीका है। सब कुछ सरप्राइज के तौर पर होता है और यही शो को रोमांचक बनाता है। शो का बड़ा ट्विस्ट यह है कि पूरा पैलेस दस टीमों में बंटा है और हर टीम में पांच सदस्य होते हैं। हर टीम का अपना कप्तान है। शो में नियमित रूप से टास्क होते हैं, जिनमें टीमें एक दूसरे से मुकाबला करती हैं। जीतने वाली टीम को पावर और फायदे मिलते हैं, जबकि हारने वाली टीम अनसेफ जोन में चली जाती है। साथ ही जीतने वाली टीमें ही फैसला करती हैं कि अनसेफ टीम में से कौन बाहर जाएगा। इस कारण खेल हमेशा दबाव और रणनीति से भरा रहता है। हर एपिसोड में नया ट्विस्ट देखने को मिलता है। कभी शॉकिंग मोड़ आता है, कभी रिश्ते बदल जाते हैं। खिलाड़ियों को लगातार प्लानिंग करनी होती है और सही समय पर रणनीति बदलनी पड़ती है।

कहां हुई शूटिंग?
शो की शूटिंग मुंबई के मड आइलैंड में बने बड़े पैलेस स्टाइल सेट में हुई है। शो में एक खास 'शेर' का कांसेप्ट भी रखा गया है, जो प्रतीक के तौर पर नजर आएगा, मानो वह कंटेस्टेंट्स पर नजर रख रहा हो और गेम की दिशा तय कर रहा हो।

The 50 Know About Host Contestant Rules Elimination And Everything About New Reality Show From 1st February
द 50 - फोटो : सोशल मीडिया

कौन होंगे कंटेस्टेंट? 

  • करण पटेल
  • मिस्टर फेजू
  • दिव्या अग्रवाल
  • मोनालिसा
  • विक्रांत सिंह
  • शाइनी दोशी
  • दुष्यंत कुकेजा
  • उर्वशी ढोलकिया
  • रिद्धि डोगरा
  • शिव ठाकरे
  • छठा पांडे
  • नेहल चुडासमा
  • कृष्णा श्रॉफ
  • सपना चौधरी
  • निक्की तंबोली
  • अरबाज पटेल
  • प्रिंस नरूला
  • युविका चौधरी
  • अर्चना गौतम
  • बेबीका ध्रुवे
  • रजत दलाल
  • अदनान शेख
  • नतालिया जैनोशेक खानजादी
  • डीनो जेम्स
  • मनीषा रानी
  • रिद्धिमा पंडित के नाम शामिल हैं।

The 50 Know About Host Contestant Rules Elimination And Everything About New Reality Show From 1st February
फराह खान और द 50 - फोटो : सोशल मीडिया

कौन होगा शो का होस्ट?
शो की अवार्ड सेरेमनी को फराह खान होस्ट करेंगी। उनका मजेदार और हल्का-फुल्का अंदा शो में मनोरंजन बढ़ाएगा। शो में लगभग पचास एपिसोड दिखाए जाएंगे। इतने एपिसोड में ड्रामा, टकराव, दोस्ती, रणनीति और गठबंधन देखने को मिलेगा।

प्राइज सिस्टम कैसे काम करेगा?
शो की सबसे अनोखी बात इसका इंटरएक्टिव प्राइज सिस्टम है। ऑडियंस केवल देखने तक सीमित नहीं रहेगी। वे अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर सकेंगी और प्रेडिक्शन भी कर सकेंगी। अगर ऑडियंस का चुना कंटेस्टेंट जीत गया तो ऑडियंस को भी प्राइज मनी का हिस्सा मिलेगा। यानी यहां ऑडियंस भी गेम का हिस्सा बन जाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed