सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   R Madhavan React To Jealousy Rumors As Akshaye Khanna Gets Praise For Dhurandhar He Says I Am Happy For Him

‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना को मिल रही तारीफ से आर माधवन को हुई जलन? एक्टर ने खुद दिया जवाब, बोले- ‘वो चाहते तो…’

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Sat, 20 Dec 2025 04:10 PM IST
सार

R Madhavan On Akshaye Khanna: ‘धुरंधर’ की सफलता से फिल्म की पूरी कास्ट काफी उत्साहित है। हालांकि, अक्षय खन्ना को सबसे ज्यादा तारीफ मिल रही है। लेकिन अब अक्षय को मिल रही तारीफों से माधवन को जलन हो रही है। इन खबरों में कितनी सच्चाई है, इन पर माधवन ने खुद प्रतिक्रिया दी है। जानिए उन्होंने क्या बताया…

विज्ञापन
R Madhavan React To Jealousy Rumors As Akshaye Khanna Gets Praise For Dhurandhar He Says I Am Happy For Him
अक्षय खन्ना और आर माधवन - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और आर माधवन जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म अपने कलेक्शन को लेकर लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में सबसे ज्यादा चर्चा अक्षय खन्ना की हो रही है। फैंस से लेकर तमाम सेलेब्स तक अक्षय खन्ना के अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस बीच अब ऐसी भी चर्चाएं उठीं कि अक्षय को मिल रही प्रशंसा से आर माधवन को जलन हो रही है। अब खुद आर माधवन ने इन चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी है। जानिए एक्टर ने क्या कहा…

Trending Videos

अक्षय के लिए सफलता-असफलता एक समान है
बॉलीवुड हंगामा के साथ बात करते हुए आर माधवन ने अक्षय खन्ना से जलन की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। माधवन से सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा पूछे जा रहे सवालों के बारे में पूछा गया कि क्या वे अक्षय खन्ना को मिल रही प्रशंसा से नाखुश हैं? इस पर माधवन ने कहा कि बिल्कुल नहीं। अक्षय के लिए मैं बेहद खुश हूं। उन्हें जो भी प्रशंसा मिल रही है, वो उसके पूरी तरह हकदार हैं। वो कितने प्रतिभाशाली अभिनेता और विनम्र स्वभाव के व्यक्ति हैं। वो चाहते तो लाखों इंटरव्यू दे सकते थे, लेकिन वो अपने नए घर में बैठे हैं और उस शांति का आनंद ले रहे हैं, जिसे वे हमेशा से संजोते आए हैं। मुझे लगता था कि पब्लिक अटेंशन के मामले में मैं खुद को कमतर आंकता हूं। लेकिन अक्षय खन्ना तो एक अलग ही लेवल पर हैं। उन्हें परवाह ही नहीं है। सफलता हो या असफलता, उनके लिए सब एक समान है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

‘धुरंधर’ का हिस्सा बनकर खुश हूं
माधवन ने आगे कहा कि ‘धुरंधर’ का हिस्सा होना ही काफी है। यह फिल्म इतिहास रच रही है और मुझे इसका हिस्सा बनकर खुशी हो रही है। अक्षय और निर्देशक आदित्य धर दोनों ही इस सफलता का फायदा उठाने में दिलचस्पी नहीं रखते। हम सब फिल्म की सफलता से बस खुश हैं। इस स्पाई-थ्रिलर फिल्म में माधवन ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक अजय सान्याल की भूमिका निभाई है। जबकि अक्षय खन्ना बलूच गिरोह के सरगना रहमान डकैत के किरदार में नजर आए हैं।


यह खबर भी पढ़ेंः संदीप रेड्डी वांगा ने किया ‘धुरंधर’ का रिव्यू, रणवीर सिंह को लेकर कही ये बात; आदित्य धर को बोला ‘थैंक्यू’

बॉक्स ऑफिस पर छाई है ‘धुरंधर’
आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह स्पाई-थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते पूरे कर चुकी है। पहले हफ्ते 207.25 करोड़ और दूसरे हफ्ते 253.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने वाली ‘धुरंधर’ 15 दिनों में 486 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई कर चुकी है। फिल्म जल्द ही 500 करोड़ रुपए के आंकड़े को भी पार कर लेगी। सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, ‘धुरंधर’ वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छी कमाई कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed