सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Rajkumar Hirani Vicky Kaushal collaboration Chhaava actor approached for lead role news in hindi

Vicky Kaushal: संजू-डंकी के बाद तीसरी बार राजकुमार हिरानी के साथ काम करेंगे विक्की कौशल, निभाएंगे मुख्य किरदार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: श्वेता महतो Updated Wed, 06 Nov 2024 03:19 PM IST
विज्ञापन
सार

संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में भी विक्की कौशल नजर आएंगे। इस फिल्म में विक्की के अलावा रणवीर कपूर और आलिया भट्ट भी हैं। रणवीर और विक्की दोनों इस फिल्म में भारतीय सशस्त्र बल के अधिकारी की भूमिका निभाएंगे।

Rajkumar Hirani Vicky Kaushal collaboration Chhaava actor approached for lead role news in hindi
राजकुमार हिरानी, विक्की कौशल - फोटो : ANI, Instagram/VickyKaushal
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू और डंकी में विक्की कौशल के किरदार को बहुत पसंद किया गया। इसके बाद से ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में मजबूत पकड़ बना ली है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि इन दो सफल फिल्मों के बाद राजकुमार हिरानी ने विकी कौशल से संपर्क किया। उनकी अगली फिल्म में विक्की मुख्य किरदार में नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्की कौशल इस बार राजकुमार हिरानी के साथ तीसरी फिल्म करने जा रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा खास बात यह है कि इस बार फिल्म में विक्की कौशल को मुख्य किरदार में रखा जाएगा।
loader
Trending Videos


छावा में नजर आएंगे विक्की कौशल
राजकुमार हिरानी मनोरंजक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी पिछली फिल्मों में विक्की का अभिनय भी शानदार रहा है। विक्की कौशल की अभिनय क्षमता की हर कोई सराहना करता है। विक्की कौशल की आने वाली फिल्म की बात करें तो वह अगली बार लक्ष्मण उटेकर की छावा में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी हैं। यह फिल्म छह दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अल्लु अर्जुन की पुष्पा 2 के साथ टकराव से बचने के लिए फिल्म की रिलीज को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट की पुष्टि नहीं हो पाई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


संजय लीला भंसाली के साथ करेंगे फिल्म
संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में भी विक्की कौशल नजर आएंगे। इस फिल्म में विक्की के अलावा रणवीर कपूर और आलिया भट्ट भी हैं। रणवीर और विक्की दोनों इस फिल्म में भारतीय सशस्त्र बल के अधिकारी की भूमिका निभाएंगे। हाल ही में रणवीर कपूर और विक्की कौशल की जोधपुर यात्रा के बाद कई तस्वीरें वायरल हुई हैं। एक फैन ने उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसमें दोनों अभिनेताओं ने एयरफोर्स अधिकारी के साथ तस्वीर खिंचवा रहे थे। पिंकविला ने हाल ही में बताया कि लव एंड वॉर की शूटिंग सात नवंबर को मुंबई में शुरू होगी और 20 मार्च 2026 को यह सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed