Rakesh Roshan: 'कोई मिल गया' की शूटिंग के दौरान राकेश रोशन से पूछा गया था ये अजीब सवाल, दंग रह गए थे निर्देशक
कोई मिल गया को 20 साल पूरे होने वाले हैं और अब हाल ही में, राकेश रोशन ने फिल्म की शूटिंग के दौरान सामने आने वाली बाधाओं का खुलासा किया है।
विस्तार
ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' तो याद होगी? वर्ष 2003 में आई इस फिल्म का दर्शकों पर खूब जादू चला। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी ने यह फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख किया। दूसरी तरफ ऋतिक रोशन के पटरी से उतर चुके करियर के लिए भी यह फिल्म संजीवनी जैसी साबित हुई। कोई मिल गया को 20 साल पूरे होने वाले हैं और अब हाल ही में, राकेश रोशन ने फिल्म की शूटिंग के दौरान सामने आने वाली बाधाओं का खुलासा किया है।
वर्षों तक लोगों के नेगेटिव कमेंट्स को झेलना पड़ा
राकेश रोशन ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि कोई मिल गया आज भले ही लोगों के दिलों में रच बस गया है, लेकिन इस फिल्म के बाद उन्हें पिता और पुत्र की जोड़ी को वर्षों तक लोगों की भद्दी टिप्पणियों का भी सामना करना पड़ा है। ऋतिक ने फिल्म में एक नई भूमिका के लिए अपने अनुभव को साझा किया और कहा कि एक बार जब वह अपने बाल ठीक कर लेते हैं, तो उन्हें किरदार मिलना शुरू हो जाता है। इसके बाद राकेश रोशन ने बालों से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी साझा किया। तो चलिए जानते हैं क्या था वो किस्सा।
Rupali Ganguly: फ्रेंडशिप डे पर को-स्टार नीतीश पांडे को याद कर भावुक हुईं 'अनुपमा', कहा- 'यकीन नहीं हो रहा...'
पत्रकार ने निर्देशक से पूछा था यह सवाल
राकेश रोशन ने बताया कि एक बार एक पत्रकार ने उनसे एक घटिया सवाल पूछा था। पत्रकार ने अभिनेता से सवाल किया था कि आपके बाल तो झड़ गए हैं। अगर आपके बेटे के बालों का भी वही हाल हुआ तो आप क्या करेंगे। निर्देशक ने इसपर जवाब देते हुए कहा, 'मैंने कहा तुम्हारे बाल हैं, तुमने क्या किया? मैंने उनसे कहा भले ही उनके बाल झड़ जाए, लेकिन उनकी किस्मत नहीं खोएगी। 'लकीरें बालों में नहीं होते हैं बल्कि बालों के नीचे माथे पर होते हैं।'
कोई मिल गया को पूरे होने वाले हैं 20 साल
आपको बता दें कि कोई मिल गया की रिलीज को को इसी हफ्ते 20 साल पूरे हो जाएंगे। यह फिल्म 8 अगस्त साल 2003 को रिलीज हुई थी। फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई की थी।