बॉलीवुड में 'ड्रामा क्वीन' के नाम से मशहूर राखी सावंत आए दिन खबरों की सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन दिनों लगातार अपने पति आदिल दुर्रानी पर बयानबाजी कर सुर्खियां बटोर रही हैं। दूसरी तरफ आदिल दुर्रानी भी राखी को जवाब देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इस मामले में पहले शर्लिन चोपड़ा बीच में आईं, तो वहीं तनुश्री दत्ता भी दिखाई दीं। इस पूरे ड्रामे के बीच राखी सावंत ने अपनी बायोपिक का एलान कर दिया है।
{"_id":"6510f962076ca3427401d2d7","slug":"rakhi-sawant-wants-alia-bhatt-or-vidya-balan-to-play-her-role-in-her-biopic-netizens-react-details-inside-2023-09-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Rakhi Sawant Biopic: पर्दे पर राखी बनने जा रहीं आलिया भट्ट? जानें कहां तक पहुंचा ड्रामा क्वीन की फिल्म का काम","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Rakhi Sawant Biopic: पर्दे पर राखी बनने जा रहीं आलिया भट्ट? जानें कहां तक पहुंचा ड्रामा क्वीन की फिल्म का काम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Mon, 25 Sep 2023 08:52 AM IST
विज्ञापन

आलिया भट्ट, राखी सावंत और विद्या बालन
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos

राखी सावंत
- फोटो : सोशल मीडिया
एक्ट्रेस काफी समय पहले ही अपनी बायोपिक आने के बारे में एलान कर चुकी थीं। राखी समय-समय पर कहती रहती थीं कि बॉलीवुड के प्रोड्यूसर्स को उनकी बायोपिक बनानी चाहिए। वहीं, अब राखी अपनी फिल्म से जुड़ी डिटेल लेकर आ गई हैं। इससे साफ है कि राखी सावंत की जिंदगी पर आधारित फिल्म जल्द ही आप और हम सबके सामने होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

राखी सावंत
- फोटो : social media
सभी जानते हैं राखी की जिंदगी भी किसी फिल्म से कम नहीं है और उनकी बायोपिक कहां से शुरू हुई और कैसे खत्म हुई, यह अब जानना बेहद दिलचस्प होगा। मीडिया से बातचीत करते हुए राखी ने बताया कि, 'उनकी बायोपिक का काम जल्द ही शुरू होगा। अभी तक इस फिल्म में कौन एक्टर होगा और कौन डायरेक्टर इस फिल्म को लेगा। इस बारे में मुझे नहीं पता'। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वह कहती हैं, 'अभी फिल्म के सिलसिले में दो स्टार्स से बात करने की कोशिश हो रही हैं। हम लोग आलिया भट्ट और विद्या बालन से बात कर रहे हैं'।
यह भी पढ़ें: एक ही एक्टर की मां तो कभी प्रेमिका की भूमिका में दिखीं ये अभिनेत्रियां, लिस्ट के नाम कर देंगे हैरान
यह भी पढ़ें: एक ही एक्टर की मां तो कभी प्रेमिका की भूमिका में दिखीं ये अभिनेत्रियां, लिस्ट के नाम कर देंगे हैरान

राखी सावंत
- फोटो : social media
आगे उन्होंने कहा मैं तो चाहती थी कि मैं खुद एक्ट करूं, लेकिन मेरी बायोपिक में आलिया या विद्या बालन बहुत अच्छा एक्ट करेंगी। ये दोनों ही बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेसेस हैं। बता दें कि अगर राखी सावंत की बायोपिक आती भी है तो इसमें उनकी लाइफ के स्ट्रगल को दिखाया जाएगा।
विज्ञापन

राखी सावंत
- फोटो : social media
अपनी बायोपिक के लिए आलिया और विद्या बालन के होने का दावा करने वाला राखी सावंत का यह वीडियो सभी का ध्यान खींच रहा है। वहीं राखी की इस बात को सुनकर फैंस का रिएक्शन भी सामने आया है। एक यूजर ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा, 'इसको हॉस्पिटल ले जाओ कोई'।
यह भी पढ़ें: घरवालों की मार ने मुझे बना दिया एक्टर, उत्तराखंड की संस्कृति ही मेरी पहचान