बुधवार को ‘धुरंधर’ की कमाई में गिरावट, सात दिन में ‘इक्कीस’ की रफ्तार हुई धीमी; जानें बाकी फिल्मों का कलेक्शन
Box Office Collection: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ के सामने इस वक्त कोई भी नई फिल्म टिक नहीं पा रही है। जानिए, 34 दिन बाद इस फिल्म का कलेक्शन क्या है? वहीं ‘इक्कीस’ का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल है? साथ ही बाकी फिल्मों ने बुधवार को कितनी कमाई की है?
विस्तार
‘धुरंधर’ की आंधी के बीच फिल्म ‘इक्कीस’ अपने किस्मत आजमाने सात दिन पहले सिनेमाघरों में आई। लेकिन फिल्म का कलेक्शन सात दिन में ही कम हो गया है। जानिए, इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर मौजूद फिल्मों ने बुधवार को कितना कमाया है।
‘इक्कीस’ ने सातवें दिन की कितनी कमाई
सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘इक्कीस’ ने सातवें 1.15 करोड़ रुपये कमाए हैं। जबकि छठे दिन 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म का कुल कलेक्शन भी अब तक 24.25 करोड़ रुपये हो चुका है। इस फिल्म का कलेक्शन सात दिन में आकर ही काफी कम हो चुका है। फिल्म में लीड रोल में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा हैं। वहीं यह दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की भी आखिरी फिल्म है।
‘धुरंधर’ के कलेक्शन में मामूली गिरावट
‘धुरंधर’ ने भी बुधवार को यानी रिलीज के 34वें दिन 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि 33वें दिन इसने 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 786 करोड़ रुपये हो चुका है। जबकि फिल्म के मेकर्स का दावा है कि इसने अब तक 800 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। वर्ल्डवाइ भी यह फिल्म 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।
हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ को भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 20 दिन हो चुके हैं। इस फिल्म ने बुधवार को 1.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं मंगलवार को 1.65 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘अवतार-फायर एंड ऐश’ ने अब तक 178.40 रुपये की कुल कमाई कर ली है। इस फिल्म को जेम्स कैमरून ने निर्देशित किया है।