सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Ravi Dubey become Lakshman in Nitesh Tiwari upcoming film Ramayana also starrer ranbir kapoor sai pallavi

Ramayana: नितेश तिवारी की 'रामायण' का लक्ष्मण बना ये चर्चित टीवी स्टार, रणबीर के साथ स्क्रीन पर मचाएगा धमाल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Thu, 05 Dec 2024 02:15 PM IST
विज्ञापन
सार

नितेश तिवारी की आगामी पौराणिक फिल्म 'रामायण'  पर आए दिन कोई ना कोई अपडेट सामने आ रहा है। अब फिल्म में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सितारे के नाम से पर्दा उठ गया है। 
 

Ravi Dubey become Lakshman in Nitesh Tiwari upcoming film Ramayana also starrer ranbir kapoor sai pallavi
रामायण से जुड़े रवि दुबे - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेता रवि दुबे ने अपने प्रशंसकों को खुशखबरी सुनाई है। अभिनेता ने बताया है कि वह नितेश तिवारी की आगामी पौराणिक फिल्म 'रामायण' का हिस्सा बन गए हैं। इतना ही नहीं रवि ने फिल्म में अपने किरदार से भी पर्दा उठा दिया है। रणबीर कपूर और साई पल्लवी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में रवि लक्ष्मण का किरदार निभाएंगे। नितेश की 'रामायण' आने वाले वर्षों की सबसे प्रतीक्षित हिंदी फिल्मों में से एक है।

loader
Trending Videos

'रामायण' के लक्ष्मण बने रवि दुबे

एक हालिया इंटरव्यू में रवि दुबे ने फिल्म में अपनी भागीदारी का खुलासा किया और रणबीर कपूर के साथ काम करने के बारे में खुलकर बात की। 'रामायण' में अपनी भूमिका की पुष्टि करते हुए दुबे ने कहा, 'मैं फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभा रहा हूं। आखिरकार मुझे इसका खुलासा करने के लिए निर्माताओं से अनुमति मिल गई है।' 

विज्ञापन
विज्ञापन

खुलासा कर बढ़ाया उत्साह 

रवि दुबे ने कहा, 'मैंने इतने समय तक इस बारे में बात नहीं की क्योंकि मैं गैर-जिम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहता था और नमित (मल्होत्रा) और नितेश सर की कलाकारों का खुलासा करने की योजना को बर्बाद नहीं करना चाहता था।' उन्होंने आगे कहा, 'लक्ष्मण का किरदार निभाना एक सम्मान और जिम्मेदारी है। अपने भाई राम के प्रति उनकी भक्ति और उनके मूल्य ऐसे गुण हैं जिनकी मैं गहराई से प्रशंसा करता हूं।'

रणबीर कपूर की तारीफों के बांधे पुल

रवि दुबे ने रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने को लेकर कहा, 'वह दयालु हैं, गर्मजोशी से भरे हैं, वह सबसे बेदाग पेशेवर हैं जिनसे मैं कभी मिला हूं। मैं रणबीर कपूर जैसे मेगास्टार के साथ पहली बार काम कर रहा हूं। वह सभी के प्रति दयालुता, सहानुभूति और इज्जत रखते हैं।' इससे पहले, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने खुलासा किया था कि लक्ष्मण का किरदार निभाने के लिए सही अभिनेता ढूंढना मुश्किल था।

'रामायण' की स्टारकास्ट, रिलीज 

'रामायण' में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाएंगे और पल्लवी सीता का किरदार निभाएंगी। वहीं, सुपरस्टार यश रावण की भूमिका में होंगे। यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी, जिसका पहला भाग 2026 में और दूसरा भाग 2027 में रिलीज होगा। रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि सनी देओल भगवान हनुमान की भूमिका निभा सकते हैं, हालांकि, न तो अभिनेता और न ही निर्माताओं ने अभी तक इसकी पुष्टि की है।

 

Salman Khan: बाबा सिद्दीकी से पहले लेनी थी सलमान खान की जान, पूछताछ के दौरान शूटरों का बड़ा खुलासा!

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed