'बॉर्डर 2' के लिए सचेत-परंपरा ने मिलाया दिलजीत दोसांझ के साथ हाथ, बोले- फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुशी
Sachet-Parampara With Diljit Dosanjh: पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के साथ जल्द ही बॉलीवुड का सुरीला कपल सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर नजर आने वाले हैं। अब इसी को लेकर जानकारी मिली है कि तीनों किसी और नहीं बल्कि 'बॉर्डर 2' के एक गाने के लिए ही साथ आए हैं।
विस्तार
'बॉर्डर 2' के लिए मिलाया हाथ
सचेत-परंपरा ने ऑफिशियली अपने फैंस को बता दिया है कि वो जिस कोलैब के बारे में बात कर रहे थे वो कोई और नहीं बल्कि सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत की फिल्म बॉर्डर 2 का ही है। बॉर्डर 2 के टीजर लॉन्च के बाद सचेत-परंपरा ने भी आधिकारिक तौर पर टीजर साझा करते हुए बताया कि उन्हें इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुशी है।
सचेत-परंपरा का पोस्ट
'बॉर्डर 2' का टीजर साझा करते हुए सचेत-परंपरा ने लिखा- 'बॉर्डर फिल्म हमारी बचपन की यादों का एक बेहद खूबसूरत हिस्सा रही है। अब उसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना मेरे लिए सच में बहुत भावुक और गर्व का पल है। हर हर महादेव।'
दिलजीत के साथ साझा की थी तस्वीर
एक दिन पहले यानी सोमवार को सचेत-परंपरा ने दिलजीत दोसांझ के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा था- दिलजीत के साथ सचेत-परंपरा। जल्द ही आने वाले हैं।
'बॉर्डर 2' का टीजर हुआ रिलीज
सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर ‘बॉर्डर 2’ का टीजर आज रिलीज हो गया है। टीजर में एक्शन और इमोशन के साथ शौर्य की गाथा देखने को मिलती है।
23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी फिल्म
अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर 2’ साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ का सेकेंड पार्ट है। जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर’ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित थी। सनी देओल पहले पार्ट का भी हिस्सा थे। वो ‘बॉर्डर 2’ का भी हिस्सा हैं। लेकिन उनके अलावा फिल्म की पूरी कास्ट नई है। गणतंत्र दिवस के करीब 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली इस फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।