नूपुर सेनन-स्टेबिन बेन के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे सलमान खान, कृति के साथ दिखे कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया
Salman Khan At Nupur Sanon Stebin Ben Wedding reception: नूपुर सेनन-स्टेबिन बेन का हाल ही में वेडिंग रिसेप्शन हुआ। जिसमें सभी की निगाहें सलमान खान की एंट्री पर ठहर गई। इस दौरान कृति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी पोज देते नजर आए।
विस्तार
कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने उदयपुर में गायक स्टेबिन बेन से शादी कर ली है। शादी की रस्में 9 जनवरी को हल्दी की रस्म से शुरू हुईं, जिसके बाद शाम को संगीत समारोह हुआ। जोड़े ने पहले कैथोलिक रीति-रिवाजों और बाद में हिंदू रीति-रिवाजों से भी शादी की। वहीं हाल ही में नूपुर और स्टेबिन का ग्रैंड रिसेप्शन हुआ, जिसमें बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने पहुंचकर सभी का दिल जीत लिया। वहीं रिसेप्शन में कृति सेनन के कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी नजर आए।
नूपुर और स्टेबिन के रिसेप्शन पर पहुंचे सलमान खान
नूपुर और स्टेबिन के रिसेप्शन पर सलमान खान ने अपनी धांसू एंट्री से सभी का दिल जीत लिया। इस दौरान स्टेबिन ने रिसेप्शन में सलमान का वेलकम किया। सलमान ने जोड़े को शुभकामनाएं दीं और रेड कार्पेट पर उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं। पहले उन्होंने स्टेबिन के साथ अकेले फोटो ली, लेकिन जैसे ही नूपुर आईं, सलमान ने अपने स्टाइल में नूपुर और स्टेबिन को शादी की बधाई दी। नूपुर के रिसेप्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
रिसेप्शन में पहुंचे कबीर बहिया
कृति सेनन (नूपुर की बहन) हरे रंग की मखमली साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। वे बहन की तरह नूपुर का ख्याल रख रही थीं। दोनों बहनों ने पैपराजी को भी पोज दिए। इस दौरान कृति के कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी वहां मौजूद नजर आए। कृति और कबीर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
नूपुर और स्टेबिन का लुक
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी का रिसेप्शन मुंबई में हुआ। सोमवार को यह नया जोड़ा अपने परिवार के साथ मुंबई वापस लौटा। रिसेप्शन में नूपुर लाल रंग के खूबसूरत दुल्हन के लहंगे और चूड़ियों के साथ बालों में जूड़ा बनाकर बहुत सुंदर लग रही थीं। वहीं, स्टेबिन काले रंग की शेरवानी में नजर आए।
रिसेप्शन पर पहुंचे कई सितारे
नूपुर और स्टेबिन के शादी के रिसेप्शन पर कई सेलेब्स ने शिरकत की। अंगद बेदी के साथ नेहा धूपिया, जैकी भगनानी के साथ रकुल प्रीत सिंह, मौनी रॉय, दिशा पाटनी, सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर, निर्माता रमेश तौरानी, निर्देशक आशुतोष गोवारिकर और भी कई नामचीन हस्तियों ने रिसेप्शन में पहुंचकर इस खुशी के मौके को यादगार बना दिया।
यह भी पढ़ें: वीर पहाड़िया-तारा सुतारिया का ब्रेकअप कन्फर्म? नूपुर-स्टेबिन के रिसेप्शन में अकेले पहुंचे एक्टर