फराह खान की अगली फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख खान? 'ओम शांति ओम' के निर्देशक ने रखी यह शर्त
Shah Rukh Khan In Farah Khan Film: फराह खान काफी समय से निर्देशक के रूप में फिल्म नहीं बना रही हैं। उनकी फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब लगता है कि वे जल्द ही वापस निर्देशन में आ रही हैं, और वो भी शाहरुख खान के साथ।
विस्तार
फराह खान इस साल के आखिर में निर्देशन में वापसी करने की योजना बना रही हैं। उन्होंने इशारा दिया है कि वह अपनी अगली फिल्म तभी बनाएंगी जब उनके दोस्त और सुपरस्टार शाहरुख खान उसमें अभिनय करेंगे। नहीं तो वह अपने यूट्यूब करियर को ही जारी रखना पसंद करेंगी।
क्या शाहरुख के साथ होगी फराह की निर्देशन में वापसी?
हाल ही में फराह ने यूट्यूबर नकुल मेहता के घर जाकर एक वीडियो बनाया। फराह ने मजाक में कहा कि यूट्यूब से उन्हें बच्चों की फीस भरने में मदद मिलती है, इसलिए वे अभी इसे नहीं छोड़ेंगी। फराह ने साफ कहा, 'अगर मैं फिल्म डायरेक्ट करूंगी, तो सिर्फ शाहरुख खान के साथ। वरना मैं इंतजार करूंगी और यूट्यूब पर काम करती रहूंगी।' हालांकि, फराह ने किंग खान के साथ अभी तक किसी फिल्म को बनाने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन फराह के इन शब्दों से साफ है कि वे शाहरुख खान को अपनी वापसी वाली फिल्म के लिए पहली पसंद मानती हैं।
इस साल के आखिर में बना सकती हैं फिल्म
जब बातचीत में नकुल ने कहा कि फराह की पुरानी फिल्में बहुत याद आती हैं। इस पर फराह ने कहा, 'अभी फिल्में बनाऊंगी मैं, बच्चे कॉलेज चले जाएंगे, फिर बनाऊंगी। इंटरनेट पर 'वापस आओ फराह खान' वाली याचिका चल रही है। मुझे लगता है अब समय आ गया है। इस साल के अंत तक शुरू कर दूंगी।'
फराह अपनी यूट्यूब वीडियो और व्लॉग्स से लोगों के बीच और भी लोकप्रिय हो गई हैं, लेकिन फैंस बड़े पर्दे पर उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने पहले शाहरुख खान के साथ कई हिट फिल्में दी हैं, जैसे 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम' और 'हैप्पी न्यू ईयर'।
यह भी पढ़ें: रिश्तों और काम से ब्रेक की घोषणा के बाद नेहा ने तलाक की चर्चा पर किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- 'मेरे पति...'...