Raj Kundra: प्रेमानंद महाराज को किडनी देने की बात पर ट्रोल हुए राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'पीआर स्टंट'
Raj Kundra: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा हाल ही में संत प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे। यहां उन्होंने आध्यात्मिक गुरू के सामने अपनी एक किडनी दान करने की बात की। इस पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। इस पर राज कुंद्रा ने प्रतिक्रिया दी है।

विस्तार
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी हाल ही में अपने पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा के साथ वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंचीं। इस दौरान राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज को एक किडनी डोनेट करने का आग्रह किया, जिस पर बड़ी विनम्रता से आध्यात्मिक गुरू ने इनकार कर दिया। मालूम हो कि प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी खराब हैं। राज कुंद्रा के उन्हें किडनी दान देने के प्रस्ताव पर नेटिजन्स उन्हें ट्रोल कर रहे है, जिस पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है।

राज कुंद्रा की बात को ट्रोल ने कहा, 'पीआर स्टंट'
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की किडनी दान करने की बात को कुछ नेटिजन्स पीआर स्टंट करार दे रहे हैं। उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। कुछ यूजर्स ने उन्हें 'ढोंगी' तक कह दिया। इस पर राज कुंद्रा ने आज शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर चुप्पी तोड़ी है।
Movies Box Office: 100 करोड़ क्लब से कुछ कदम दूर 'एफ 1', जानिए 'जुरासिक वर्ल्ड' और 'सुपरमैन' का कलेक्शन
बोले- 'करुणा अगर स्टंट है, तो..'
राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, 'हम कितनी अजीब दुनिया में रहते हैं, जब कोई किसी की जान बचाने के लिए अपना एक हिस्सा देने का फैसला करता है, तो उसे पीआर स्टंट कहकर मजाक उड़ाया जाता है। अगर करुणा एक स्टंट है, तो दुनिया इसे और ज्यादा देखे। अगर मानवता एक रणनीति है, तो ज्यादा लोग इसे अपनाएं'।
प्रेम बांटने का दिया सुझाव
आगे लिखा है, 'मैं मीडिया या ट्रोल्स द्वारा मुझ पर लगाए गए आरोपों से परिभाषित नहीं होता। मेरा अतीत मेरे वर्तमान विकल्पों को रद्द नहीं करता और मेरे वर्तमान इरादे आपके संदेह से मापने के लिए नहीं हैं। दूसरों की आलोचना कम करो, प्यारा ज्यादा करो। हो सकता है कि तुम भी किसी की जान बचा सको'।