सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Subhash Ghai Anu Malik And Sameer Anjaan Shared Views On Operation Sindoor

Operation Sindoor: ऑपरेशन का नाम सुनकर रो पड़े थे अनु मलिक, समीर बोले- 'उनके हौसलों को पस्त करना..'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Wed, 07 May 2025 09:00 PM IST
विज्ञापन
सार

ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना ने बुधवार को अंजाम दिया है, इसके जरिए पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया है। इस सैन्य ऑपरेशन पर बॉलीवुड के कलाकार अपने विचार साझा कर रहे हैं। फिल्ममेकर सुभाष घई, कंपोजर अनु मलिक और गीतकार समीर अनजान ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर बात की। 

Subhash Ghai Anu Malik And Sameer Anjaan Shared Views On Operation Sindoor
सुभाष घई, अनु मलिक और समीर अनजान - फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एक इवेंट के दौरान एएनआई से फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई, म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक और गीतकार समीर अनजान ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपने मन की बात साझा की। भारत सरकार और सेना को शुक्रिया कहा। जानिए, इन तीनों ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर क्या-क्या कहा?

Trending Videos


सुभाष घई ने भारतीय सेना को सराहा 
फिल्म निर्माता सुभाष घई ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की। एएनआई से बातचीत में वह कहते हैं, ‘लड़ाई, युद्ध किसी भी देश को पसंद नहीं है। अगर वो इंसान हैं तो किसी भी देश को ये पसंद नहीं है। लेकिन आतंकवादी मासूम लोगों को खेलते-खेलते और खाते-पीते हुए मार रहे हैं ये तो इंसानियत के खिलाफ बात हुई, इसलिए ये युद्ध शुरू हुआ। हम गर्व महसूस कर रहे हैं कि सरकार और प्रधानमंत्री मोदी ने इसका जवाब दिया है।' 
विज्ञापन
विज्ञापन




अनु मलिक बोले हमारी सेना दुनिया में बेस्ट
ऑपरेशन सिन्दूर के बारे में म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक कहते हैं, ‘ये जो टाइटल है ना ‘ऑपरेशन सिंदूर’, इस शब्द से शक्ति मिलती है। जब घर पर हमने इस ऑपरेशन का नाम सुना तो हम रोने लगे। जिस लड़की का पति पहलगाम आंतकी हमले में मारा गया, आज उस लड़की ने भी इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘शुक्रिया पीएम मोदी जी, हमारी बात सुनने के लिए शुक्रिया।’ अनु मलिक आगे कहते हैं, ‘मैं ज्यादा कुछ कहूंगा तो फिर रो दूंगा। बस इतना ही कहूंगा कि ईस्ट हो या वेस्ट इंडियन आर्मी है बेस्ट।’ 
इसी तरह गीतकार समीर अनजान भी कहते हैं, ‘ये युद्ध नहीं है, उस हैवानियत (पहलगाम आंतकी हमला) के खिलाफ इंसानियत की लड़ाई है। ये प्रतिशोध तो बहुत जरूरी था, उनको सबक सिखाना बहुत जरूरी है उनके हौसलों को पस्त करना बहुत जरूरी है।’  

 



इस तरह अंजाम दिया गया ऑपरेशन सिंदूर
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार सुबह ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर के अंदर आतंकी ठिकानों पर हमला किया। भारतीय सशस्त्र बलों ने विदेश सचिव विक्रम मिस्री, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी की मीडिया ब्रीफिंग में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी साझा की है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed