सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Suchitra Krishnamoorthi Interview Actress Share Working Experience With Shah Rukh Khan

Suchitra Krishnamoorthi: शाहरुख को मारे कई थप्पड़, फिर अचानक सुचित्रा ने इंडस्ट्री से क्यों दूरी बना ली?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Wed, 17 Sep 2025 07:00 AM IST
विज्ञापन
सार

Suchitra Krishnamoorthi Interview: 90 के दशक में सुचित्रा ने बाॅलीवुड फिल्मों में कदम रखा। बड़े पर्दे पर उनकी मासूमियत ने दर्शकों का दिल जीत लिया। शाहरुख खान के साथ कल्ट फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ में नजर आने वाली सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपने करियर में चंद फिल्में ही की हैं। अमर उजाला से एक हालिया बातचीत में उन्होंने अपने करियर से जुड़ी कई अनसुनी बातें साझा की हैं। 

Suchitra Krishnamoorthi Interview Actress Share Working Experience With Shah Rukh Khan
सुचित्रा कृष्णमूर्ति - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सुचित्रा कृष्णमूर्ति को आज भी दर्शक ‘कभी हां कभी ना’ की एना के तौर पर पहचानते हैं। लेकिन वह कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी।फिल्मों से भी एक लंबा ब्रेक लेने की उनकी असल वजह क्या रही है? हाल ही में सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने इन सभी सवालों और अपने करियर के शुरुआती दौर से जुड़े कई किस्से अमर उजाला डिजिटल के साथ शेयर किए। 

loader
Trending Videos


सुचित्रा बोलीं- मैंने खुद को फुल टाइम एक्ट्रेस नहीं माना 
सुचित्रा को दर्शक एक एक्ट्रेस के तौर पर याद करते हैं लेकिन वह खुद को फुल टाइम एक्ट्रेस नहीं मानती हैं। सुचित्रा म्यूजिक में भी गहरा रुझान रखती हैं। वह बताती हैं, ‘मैं स्कूल के दिनाें में सिंगर थी, साथ में थिएटर करती थी। मुझे कविताएं पढ़ने का शौक था, मैं खूब किताबें पढ़ती थी। पापा कहते थे कि जाे लोग खूब पढ़ते हैं, वह राइटर भी बन सकते हैं। सिर्फ सिंगिंग नहीं मैंने कई चीजों पर काम किया है। मैंने अपनी बेटी के जन्म के बाद पेंटिंग, व्लॉगिंग भी शुरू की। मैंने दो हफ्ते में 70-80 पेंटिंग बना दी थी। जहां तक एक्टिंग का सवाल है तो मैंने अपने करियर में गितनी की फिल्में की हैं लेकिन लोग मुझे याद रखते हैं। इसके बावजूद भी मैंने खुद को फुल टाइम एक्ट्रेस नहीं माना है। मैंने तो फिल्म ‘कभी हां कभी ना' करने से पहले जिंगल्स गाए, दो गाने फिल्मों में गाए लेकिन मेरे पॉप सॉन्ग ज्यादा पसंद किए गए।’

विज्ञापन
विज्ञापन

परिवार से झगड़ा करके फिल्मों में आईं सुचित्रा 
सुचित्रा के पिता मैनेजमेंट फील्ड से थे, मां इतिहासकार रहीं फिर कैसे सुचित्रा का फिल्मों में आना हुआ। इस सवाल पर वह कहती हैं, ‘एक्टिंग में आने के लिए मुझे परिवार से काफी झगड़ा करना पड़ा, घर भी छोड़ना पड़ा। पैरेंट्स चाहते थे कि पढ़ाई करके सिक्योर करियर अपना लूं। लेकिन हर बार मैं पैरेंट्स को कहती थी, एक प्रोजेक्ट के बाद दूसरा नहीं करूंगी। फिर मेरे पास प्रोजेक्ट्स अपने आप आते गए। मैंने एक तमिल फिल्म साइन की थी जो बनी नहीं। इसके बाद एक मलयालम फिल्म की। साथ ही दूरदर्शन पर दो सीरियल ‘कशमकश’ और ‘चुनौती’ किए। बाद में हिंदी फिल्मों में काम किया और अचानक एक दिन सबकुछ मैंने छोड़ दिया। मेरी मां बहुत सख्त थीं तो मैं सोचती थी जब मां बनूंगी तो सख्ती नहीं दिखाऊंगी। मैंने करियर से ब्रेक लिया, इस दौरान बाकी चीजों पर फोकस किया। मेरा मानना है कि यह सब हमारी किस्मत होती है। मैंने अपनी मर्जी से फिल्मों से दूरी बनाई। मैं अपने फैसले पर पछतावा नहीं करती हूं।’  

ये खबर भी पढ़ें: Shah Rukh Khan: 'तेनू की पता' गाने के लिए शाहरुख ने की दिलजीत दोसांझ की तारीफ, कहा 'उम्मीद है आर्यन ने आपको..' 

'कभी हां कभी ना' की शूटिंग पर शाहरुख खान को क्यों मारे थप्पड़ 
कुंदन शाह निर्देशित फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ में शाहरुख खान, दीपक तिजोरी और सुचित्रा कृष्णमूर्ति लीड रोल में थे। इस फिल्म की शूटिंग पर डायरेक्टर कुंदन शाह खूब रीटेक लेते थे, वह बहुत जिद्दी थे। सुचित्रा बताती हैं, ‘मैं सेट पर कुंदन से काफी झगड़ा करती थी, वह बार-बार रीटेक लेते थे। दीपक और शाहरुख तो 15 से 20 रीटेक देते थे, उनको ऐसा करने का एक्सपीरियंस था। इसी वजह से शाहरुख खान को मैंने कई बार थप्पड़ मारा, क्योंकि डायरेक्टर कुंदन को वह शॉट परफेक्ट चाहिए था। बाद में मैं इस बात पर खूब रोई क्योंकि हम असल जिंदगी में तो किसी को बेवजह थप्पड़ नहीं मारते हैं ना। मैं तो सेट पर सो भी जाती थी। हमने गाेवा में तीन महीने खूब मस्ती करते हुए अपनी फिल्म की शूटिंग की थी।’  


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed