Suhana Khan: बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे और भाई अबराम संग आउटिंग पर दिखीं सुहाना खान, वीडियो वायरल
फिल्मों की शूटिंग से फुर्सत पाकर अनन्या पांडे और सुहाना खान आउटिंग पर साथ दिखीं। इस मौके पर भी सुहाना का छोटा भाई अबराम भी साथ नजर आया। सुहाना इस मौके पर अपने भाई अबराम का पूरा ख्याल रखती नजर आईं।

विस्तार
सुहाना खान और अनन्या पांडे बचपन के दोस्त हैं। फैमिली फंक्शन, वेकेशन, पार्टी जैसे मौकों पर साथ नजर आते हैं। इनकी बीच काफी क्लोज बॉन्डिंग भी है। हाल ही अपनी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा…’ की शूटिंग से फुर्सत पाकर अनन्या पांडे, दोस्त सुहाना संग आउटिंग पर निकलीं। दोनों को पैपराजी ने स्पॉट किया। इस आउटिंग पर सुहाना खान का छोटा भाई अबराम भी दिखा।वह आउटिंग पर आकर काफी खुश नजर आया।

कैजुएल लुक में दिखीं सुहाना और अनन्या
सुहाना और अनन्या की वायरल वीडियो में दोनों का लुक काफी सिंपल, कैजुएल नजर आया। पैपराजी को देख अनन्या मुस्कुराने लगी। अबराम भी बहन सुहाना के साथ-साथ चल रहा था। सुहाना, अबराम, अनन्या एक साथ गाड़ी में बैठे। पैपराजी ने इन तीनों की जमकर फोटो क्लिक की।
अनन्या पांडे और सुहाना खान का करियर फ्रंट
अनन्या पांडे के करियर फ्रंट की बात करें तो वह कार्तिक आर्यन के साथ एक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा…’ कर रही हैं। इस फिल्म के शूटिंग के लिए पिछले दिनों वह जयपुर, आगरा जैसी जगहों पर गईं। सोशल मीडिया पर भी अनन्या ने फिल्म शूटिंग से जुड़ा अपडेट दिया। वहीं सुहाना खान अपने पापा शाहरुख खान के साथ एक फिल्म ‘किंग’ कर रही हैं। यह एक एक्शन फिल्म होने वाली है।