'तुम्हें और सबू को बेइंतहा प्यार मिले'; सुजैन खान ने एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन और गर्लफ्रेंड सबा के लिए की दुआ
Sussanne Post For Husband and Saba: ऋतिक रोशन और सुजैन खान बेशक शादीशुदा रिश्ते में नहीं हैं, मगर दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता कायम है। हाल ही में सुजैन ने अपने एक्स हसबैंड और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के लिए प्यार लुटाया है।
विस्तार
ऋतिक रोशन ने बीते 10 जनवरी को अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। एक्टर ने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ समुद्र किनारे यह खास दिन मनाया। इस दौरान उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान भी मौजूद रहीं। जन्मदिन के दो दिन बाद सुजैन ने ऋतिक के लिए सोशल मीडिया पर बर्थडे पोस्ट साझा किया है। इसमें उन्होंने ऋतिक और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के लिए दुआएं भी दी हैं।
दो दिन बाद सुजैन ने एक्स पति को किया बर्थडे विश
सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने एक वीडियो कोलाज साझा किया है, जिसमें वे खुद, उनके दोनों बेटे-हृदान रोशन और रेहान रोशन, सुजैन के बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी, ऋतिक, सबा, जायेद खान और कुछ अन्य करीबी दोस्त दिख रहे हैं। तस्वीरों में ऋतिक के हालिया जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलक मिली है। उन्होंने बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर कोल्डप्ले का गाना 'ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स' लगाया।
गर्लफ्रेंड सबा और ऋतिक के लिए की दुआ
इस पोस्ट के साथ सुजैन ने एक खूबसूरत नोट लिखा है। सुजैन खान ने लिखा है, 'तुम हमेशा हम सबके लिए तारों से भरा आसमान रहोगे। हैप्पी बर्थडे रे.. तुम्हें और सबू को ढेर सारा प्यार। तुम दोनों को जिंदगी की सबसे अच्छी चीजें मिलें। यहां से लेकर हमेशा तक हम सब परिवार और दिल के रिश्तों से भी बढ़कर जुड़े रहें। हम सब खुशकिस्मत हैं और यह यूनिवर्स हम सबकी रक्षा करेगा'।
ऋतिक ने सुजैन और अर्सलान को कहा शुक्रिया
एक्स वाइफ के इस पोस्ट पर ऋतिक रोशन ने रिएक्ट किया है। उन्होंने भी सुजैन और उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के लिए दुआ की है। ऋतिक ने लिखा है, 'खुश इंसान एक साथ मिलकर गा रहे हैं, क्योंकि संगीत कभी नहीं रुकता। शुक्रिया सुजैन। बहुत सारा प्यार भाई अर्सलान गोनी। ऋतिक के कमेंट पर सुजैन के बॉयफ्रेंड अर्सलान ने भी रिएक्शन दिया है।