The Bengal Files Day 4 Box Office: मंडे टेस्ट में पास या फेल? जानिए 'द बंगाल फाइल्स' का चौथे दिन का कलेक्शन
The Bengal Files Box Office Collection: फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' की रिलीज को आज सोमवार को चार दिन पूरे हो गए हैं। जानते हैं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में फिल्म की क्या स्थिति है?

विस्तार
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' ने रिलीज से पहले खूब सुर्खियां बटोरीं। फिल्म से जुड़े इवेंट्स में विवाद हुए। तमाम विवादों और आरोपों के बीच 05 सितंबर को फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई। मगर, दर्शकों से इसे वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही, जैसी उम्मीद की जा रही थी। जानते हैं आज मंडे टेस्ट में फिल्म का कैसा प्रदर्शन है?


बॉक्स ऑफिस पर सुस्त रही शुरुआत
फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' ने ओपनिंग डे पर 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार करते हुए शुरुआत की थी। शनिवार को दूसरे दिन फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन रविवार को फिल्म का कारोबार 2.75 करोड़ रुपये रहा। मगर, आज चौथे दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा लाखों में आकर सिमट गया है।
Chhaya Kadam: छाया ने शेयर किया अमिताभ बच्चन के साथ 'झुंड' में काम करने का अनुभव, कहा- यह हर स्टार का सपना है

चौथे ही दिन लाखों में सिमटा कलेक्शन
खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक आज सोमवार को चौथे दिन इस फिल्म ने सिर्फ 62 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से फिल्म मंडे टेस्ट में फेल साबित हो रही है। इस फिल्म का चार दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.37 करोड़ रुपये ही हो पाया है। फिल्म को करीब 30 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

इन सितारों से सजी है फिल्म
फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' के निर्देशन की कमान विवेक अग्निहोत्री ने संभाली है। फिल्म को अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, स्टारकास्ट की बात करें तो सिमरत कौर, अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, सास्वत चैटर्जी, पल्लवी जोशी और नामाशी चक्रवर्ती जैसे सितारे फिल्म का हिस्सा हैं।

'द कश्मीर फाइल्स' के आगे फीकी रही फिल्म
फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' से उम्मीद लगाई जा रही थी कि इसका कारोबार भी विवेक अग्निहत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' जैसा होगा, जो कि बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। मगर, चार दिनों की कमाई में तो ऐसा नजर नहीं आया। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर 'द बंगाल फाइल्स' का मुकाबला टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म 'बागी 4' से रहा है।