द बंगाल फाइल्स: अनुपम ने ठुकराया था गांधी का रोल, क्यों लिखी गईं 6 स्क्रिप्ट? मेकर्स का धमाकेदार इंटरव्यू जल्द
The Bengal Files: हाल ही में ‘द बंगाल फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी, प्रोड्यूसर व एक्ट्रेस पल्लवी जोशी अमर उजाला के दफ्तर पहुंचे। दोनाें ने यहां बेबाकी से हर तरह के सवालों के जवाब दिए।

विस्तार
क्या है ‘डायरेक्ट एक्शन डे’, जिस पर बात करती है ‘द बंगाल फाइल्स’ ?
ऐसे कई सवालों के जवाब मिलेंगे आपको जल्द अमर उजाला पर।
किस घटना पर आधारित होगी फिल्म?
कब रिलीज होगी फिल्म
बंगाल की आवाम से विवेक अग्निहोत्री को मिल रहे हैं कैसे संदेश?
क्यों अनुपम खेर ने दो बार छोड़ी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' ?
पल्लवी जोशी का वो कौन सा किरदार है जिसे करने के बाद उनके लिए कोई पैरामीटर नहीं बचा?
घर में किस बात पर झगड़ते हैं विवेक और पल्लवी ?
हाल ही में ‘द बंगाल फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी, प्रोड्यूसर व एक्ट्रेस पल्लवी जोशी अमर उजाला के दफ्तर पहुंचे। दोनाें ने यहां बेबाकी से हर तरह के सवालों के जवाब दिए। दोनों के साथ हुआ यह खास इंटरव्यू जल्द आपको अमर उजाला के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेगा।
‘द बंगाल फाइल्स’ में 1946 में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें कोलकाता में हुए दंगे और नोआखाली नरसंहार जैसी घटनाएं शामिल होंगी। इसके साथ ही फिल्म में आज के बंगाल की स्थिति पर भी बात की जाएगी।
‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और मिथुन चक्रवर्ती प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। बता दें कि ये सभी सितारे ‘द कश्मीर फाइल्स’ में भी दिखाई दिए थे।