‘हैप्पी बर्थडे सैम’, तृप्ति डिमरी ने कथित बॉयफ्रेंड को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई; शेयर की प्यारी फोटोज
Tripti Dimri Wishes To Her Beau: तृप्ति डिमरी फिल्मों के अलावा अपनी लव लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। अब उन्होंने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। जानिए बॉयफ्रेंड के लिए तृप्ति ने क्या लिखा…
विस्तार
अभिनेत्री तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ओ रोमियो’ को लेकर चर्चाओं में हैं। इस फिल्म में पहली बार तृप्ति शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी। फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अब तृप्ति अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में हैं। तृप्ति ने अपने कथित बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट को प्यारे अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
तृप्ति ने इस अंदाज में दी बधाई
तृप्ति डिमरी ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट को बड़े ही खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। तृप्ति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सैम के साथ अपनी तीन अलग-अलग तस्वीरों का एक कोलाज बनाकर पोस्ट किया है। इसके साथ ही तृप्ति ने कैप्शन में लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो सैम। भगवान आपका भला करे। आप चुपचाप दूसरों को बहुत कुछ देते हो।’ तृप्ति ने जो तस्वीरें साझा की हैं, उनमें दोनों साथ में ही नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में तृप्ति और सैम दोनों सिर पर हेलमेट लगाए हुए हैं। एक तस्वीर संभवत: किसी बीच की है, सैम तृप्ति के कंधे पर हाथ रखे खड़े हैं। जबकि तीसरी तस्वीर में तृप्ति सैम के कंधे पर हाथ रखे प्यार से खड़ी हैं। ये तस्वीरें दोनों की बॉन्डिंग को दर्शाती हैं।
पिछले काफी वक्त से तृप्ति का नाम सैम मर्चेंट के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि, दोनों ने आज तक खुलकर अपने रिश्ते पर कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है। कई बार दोनों को साथ में छुट्टियां मनाते भी देखा गया है।
‘ओ रोमियो’ में नजर आएंगी तृप्ति
वर्कफ्रंट की बात करें तो तृप्ति डिमरी जल्द ही शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘ओ रोमियो’ में नजर आएंगी। विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसके अलावा तृप्ति की पाइपलाइन में संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ भी है। इसमें उनके साथ प्रभास प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे।