'ढाई किलो के हाथ-पांच किलो का दिल...', 'बॉर्डर 2' के निर्देशक अनुराग ने शेयर किया सनी देओल का मजेदार वीडियो
Border 2 Director Anurag Singh: अनुराग सिंह की फिल्म 'बॉर्डर 2' इस साल 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अपनी इसी फिल्म की सफलता के बीच अनुराग सिंह ने सनी देओल का एक खास बीटीएस वीडियो शेयर किया है।
विस्तार
फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज को आज पूरे आठ दिन हो चुके हैं। आज इस फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 227.39 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इसी बीच फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह ने सोशल मीडिया हैंडल पर 'बॉर्डर 2' के सेट से सनी देओल का एक खास बीटीएस वीडियो शेयर किया है।
अनुराग सिंह ने सनी देओल का फिल्म 'बॉर्डर 2' से एक खास बीटीएस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में सनी और अनुराग पंजाबी भाषा में एक-दूसरे से मस्ती मजाक करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ अनुराग ने सनी देओल की तारीफ में लिखा, 'ढाई किलो के हाथ और पांच किलो के दिल वाले इस शख्स (सनी देओल) का एक अनछुआ पहलू।'
अनुराग का खास पोस्ट
इसके आगे अनुराग ने लिखा, 'सनी देओल आपकी दहाड़ तो मशहूर है ही, साथ ही सेट को रोशन कर देने वाली आपकी हंसी भी मशहूर है।' इसके साथ ही अनुराग ने लिखा 'बॉर्डर 2' के वक्त शूटिंग के समय सनी के साथ हर दिन साथ रहना खुशी की बात रही। आगे अनुराग ने लिखा, 'सनी देओल सर, स्क्रीन पर आपकी दमदार मौजूदगी से लेकर सेट पर आपकी गर्मजोशी तक- हम आपसे प्यार करते हैं।'
'बॉर्डर 2' का कलेक्शन
'बॉर्डर 2' इस साल 23 जनवरी को सिनेमाघरों मं रिलीज हुई है। इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म की रिलीज को आज शुक्रवार को पूरे आठ दिन हो चुके हैं। जानिए फिल्म का कलेक्शन-
- पहले दिन - 30 करोड़ रुपये
- दूसरे दिन - 36.5 करोड़ रुपये
- तीसरे दिन - 54.5 करोड़ रुपये
- चौथे दिन - 59 करोड़ रुपये
- पांचवें दिन - 20 करोड़ रुपये
- छठे दिन - 13 करोड़ रुपये
- सातवें दिन - 11.25 करोड़ रुपये
- पहला हफ्ता (कुल) - 224.25 करोड़ रुपये
- आठवां दिन - 3.14 करोड़ रुपये (जो लगातार बढ़ता जा रहा है)
- 'बॉर्डर 2' ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 227.39 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Varanasi Release Date: महेश बाबू-प्रियंका के फैंस के लिए खुशखबरी, राजामौली ने की 'वाराणसी' की रिलीज की घोषणा