66 साल की एक्ट्रेस ने करवाया ग्लैमरस फोटोशूट, 62 साल के एक्टर ने दिया साथ; फोटोज देख यूजर्स बोले- 'सुपर कूल'
Neena Gupta-Sanjay Mishra Killer Look: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐसी जगह है, जहां सितारों के लुक तुरंत वायरल होते हैं। आज शुक्रवार को नीना गुप्ता और संजय मिश्रा के लुक ने नेटिजन्स का खूब ध्यान खींचा है।
विस्तार
संजय मिश्रा और नीना गुप्ता इन दिनों अपनी आागामी फिल्म 'वध 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म अगले महीने, यानी फरवरी में दस्तक देगी। इससे पहले दोनों स्टार्स फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच आज शुक्रवार को इस ऑनस्क्रीन जोड़ी के किलर लुक ने इंटरनेट पर दर्शकों का ध्यान खींचा है।
शॉर्ट ड्रेस में नीना गुप्ता का बोल्ड लुक
नीना गुप्ता और संजय मिश्रा की कुछ फोटोज आज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में दोनों सितारे बोल्ड अंदाज में नजर आ रहे हैं। 60 पार के दोनों सितारों का अंदाज देख लोग चौंक गए हैं। नीना गुप्ता झिलमिलाती शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। उनका अंदाज ऐसा है कि देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। वहीं, संजय मिश्रा भी डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं।
कातिलाना लुक में क्या राज छिपा रहे नीना और संजय मिश्रा?
संजय मिश्रा और नीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी और नीना गुप्ता की फोटोज शेयर की हैं। इसके साथ लिखा है, 'कातिलाना लुक में कातिलाना राज छिपाने की कोशिश। फोटोज में दोनों का स्वैग देखते बन रहा है। बता दें कि 62 वर्षीय संजय मिश्रा और 66 वर्षीय नीना गुप्ता की फिल्म 'वध 2', उनकी साल 2022 में आई 'वध' का दूसरा पार्ट है।
ऑनस्क्रीन जोड़ी के दीवाने हुए नेटिजन्स
संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के इस कातिलाना अंदाज को देख यूजर्स भी हैरान रह गए हैं। दोनों सितारों की तारीफ में कमेंट्स की झड़ी लग गई है। कोई इनके लुक को 'सुपरकूल' बता रहा है तो कोई इनके स्टाइल का दीवाना हो गया है। यूजर्स लिख रहे हैं, 'आपकी उम्र तो रिवर्स में है'।
कब रिलीज होगी 'वध 2'?
बात करें फिल्म ‘वध 2’ की तो यह फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के डायेक्टर, राइटर जसपाल सिंह संधू हैं। फिल्म में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के अलावा कुमुद मिश्रा, अमित के. सिंह, अक्षय डोगरा, शिल्पा शुक्ला और योगिता बिहानी जैसे एक्टर्स नजर आएंगे। फिल्म के प्रोड्यूसर लव रंजन और अंकुर गर्ग हैं।