शाहरुख-अनिल और जैकी के साथ नजर आए सुभाष घई? एक्टर्स को बताया 'लाड़ला'; बोले- ‘ऐसा एआई से ही मुमकिन’
Subhash Ghai AI Generated Photo: सुभाई घई ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर अनिल कपूर, शाहरुख खान और जैकी श्रॉफ के साथ अपनी एक खास तस्वीर शेयर की है। इन सभी स्टार्स को सुभाष ने अपना लाडला स्टार बताया है।
विस्तार
फिल्म निर्देशक सुभाई घई ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी एक खास जन्मदिन की तस्वीर शेयर की है। हालांकि, सुभाष ने 24 जनवरी को अपना 81वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। लेकिन आज इस खास तस्वीर को शेयर कर सुभाष ने एक खास नोट शेयर किया है। जानिए क्या है वो?
सुभाष घई का पोस्ट
सुभाई घई ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी एक खास एआई जेनरेटेड तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सुभाष अपने सभी लाडले अभिनेताओं के साथ पोज देते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं। सुभाष के हाथ में केक है और उनके साथ इस तस्वीर में शाहरुख खान, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में पीछे साफ लिखा दिखाई दे रहा है 'हैप्पी बर्थ डे सुभाष जी'। यह एआई से बनी तस्वीर है।
सुभाष का नोट
सुभाष ने इस AI से बनी तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'सिर्फ AI ही मुझे मेरे लाडले कलाकारों के साथ ये तस्वीर मेरे जन्मदिन पर तोहफे में भेज सकता था।' इसके साथ ही सुभाष ने AI का धन्यवाद किया।'
सुभाष घई और शाहरुख खान
शाहरुख खान और निर्देशक सुभाष घई ने साथ में एक फिल्म में काम किया है, जो 1997 की सुपरहिट फिल्म 'परदेस' है। इस फिल्म में शाहरुख खान ने 'अर्जुन' की मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का निर्देशन सुभाष घई ने किया है। यह फिल्म सुपरहिट हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख के साथ महिमा चौधरी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें: 'ढाई किलो के हाथ-पांच किलो का दिल...', 'बॉर्डर 2' के निर्देशक अनुराग ने शेयर किया सनी देओल का मजेदार वीडियो
अनिल कपूर और सुभाष घई
अनिल कपूर और निर्देशक सुभाष घई ने साथ में मुख्य रूप से तीन फिल्मों में काम किया है। इस लिस्ट में 'मशाल', 'कर्मा' और 'राम लखन' शामिल हैं। इन फिल्मों ने अनिल कपूर के करियर को ऊंचाई के मुकाम तक पहुंचाया है।
यह भी पढ़ें: Daldal X Review: कैसी लगी दर्शकों को सीरीज 'दलदल', भूमि पेडनेकर के अभिनय की हुई तारीफ; तो किसी ने किया ट्रोल
जैकी श्रॉफ और सुभाई घई
अनिल कपूर, शाहरुख खान और जैकी श्रॉफ में से सबसे ज्यादा फिल्में सुभाष के साथ जैकी ने की हैं। जैकी श्रॉफ और निर्देशक सुभाष घई ने मुख्य रूप से पांच फिल्मों में एक साथ काम किया है। इन फिल्मों में 1983 में जैकी की पहली फिल्म 'हीरो', 'कर्मा', 'राम लखन', 'खलनायक' और 'यादें' शामिल हैं। घई ने ही अपनी फिल्म 'हीरो' से जैकी श्रॉफ को बॉलीवुड में लॉन्च किया था।
यह भी पढ़ें: Varanasi Release Date: महेश बाबू-प्रियंका के फैंस के लिए खुशखबरी, राजामौली ने की 'वाराणसी' की रिलीज की घोषणा...