ट्विंकल खन्ना को बेटे की किस आदत से है नुकसान का डर, बताया बेटी को देती हैं क्या सलाह?
Twinkle Khanna Talks About Son Aarav: ट्विंकल खन्ना ने अपने बेटे आरव और बेटी नितारा को लेकर बात की। साथ ही बताया कि उन्हें बेटे की किस आदत से लगता है नुकसान होने का डर…
विस्तार
ट्विंकल खन्ना अब अभिनेत्री से एक लेखिका बन गई हैं। अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाली ट्विंकल खन्ना ने अब अपने बेटे आरव को लेकर बात की है। उन्होंने आरव को सॉफ्ट हार्टेड बताते हुए बेटे के व्यक्तित्व के बारे में बात की है। ट्विंकल ने बताया कि बेटे की दयालुता कभी-कभी उनके लिए नुकसानदायक भी हो सकती है, क्योंकि दूसरे लोग उनके उदार स्वभाव का फायदा उठाने लगते हैं।
बच्चों के व्यक्तित्व को समझना जरूरी
द प्रिंट के साथ बातचीत में ट्विंकल खन्ना ने बच्चों के पालन-पोषण के अपने नजरिए और अपने बच्चों को लेकर बात की। बेटे आरव को दी गई सबसे अच्छी डेटिंग सलाह के बारे में ट्विंकल ने कहा कि बच्चों के साथ आपको उनके व्यक्तित्व को समझना होता है और उसी के अनुसार सलाह देनी होती है। मेरा बेटा बचपन से ही बहुत दयालु और सॉफ्ट हार्टेड है। सिर्फ डेटिंग में ही नहीं, बल्कि दोस्तों और अन्य लोगों के साथ भी। मुझे हमेशा उसे अपनी सीमाएं तय करने के लिए कहना पड़ता है, क्योंकि वह इतना उदार है कि कभी-कभी दूसरे लोग इसका फायदा उठा लेते हैं।
बेटी को सीमाएं कम करने के लिए कहती हैं ट्विंकल
बेटी नितारा को लेकर अभिनेत्री ने कहा कि मैं उसे हमेशा अपनी सीमाएं कम करने के लिए कहती हूं। वह अभी सिर्फ 13 साल की है और उसे थोड़ा कम आक्रामक होना चाहिए। इसलिए चाहे डेटिंग हो, दोस्ती हो या कोई भी रिश्ता हो, सलाह लगभग एक जैसी ही रहती है। दुनिया में आपको इसी तरह व्यवहार करना होता है, न केवल किसी ऐसे व्यक्ति के साथ जिसके साथ आपका रोमांटिक रिश्ता हो। इसलिए उसके लिए थोड़ा और आक्रामक बनो और उसके लिए, थोड़ा कम आक्रामक बनो।
यह खबर भी पढ़ेंः Mayasabha X Review: दर्शकों को कैसी लगी ‘तुम्बाड’ फेम निर्देशक की ‘मायासभा’? फिल्म देखकर दीं ऐसी प्रतिक्रियाएं
लेखिका हैं ट्विंकल
ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में अभिनेता अक्षय कुमार से शादी की थी। अब कपल के दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा हैं। ट्विंकल अब एक्टिंग में नहीं बल्कि राइटिंग में व्यस्त रहती हैं। ट्विंकल ने अपनी पहली गैर-काल्पनिक पुस्तक, 'मिसेज फनीबोन्स', 2015 में प्रकाशित की थी। उन्होंने 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद', 'पायजामाज आर फॉरगिविंग' और 'वेलकम टू पैराडाइज' जैसी किताबें भी लिखी हैं।