{"_id":"68c93de4fcbf10c1b302ebc3","slug":"tu-meri-main-tera-main-tera-tu-meri-ananya-panday-lights-up-in-glittering-look-says-had-fun-playing-dress-up-2025-09-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ananya Panday: शॉर्ट शाइनिंग ड्रेस में अनन्या पांडे ने दिए किलर पोज, सेलेब्स ने लुटाया प्यार","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ananya Panday: शॉर्ट शाइनिंग ड्रेस में अनन्या पांडे ने दिए किलर पोज, सेलेब्स ने लुटाया प्यार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 16 Sep 2025 04:10 PM IST
विज्ञापन
सार
TMMTMTTM Actress: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों पर कई सेलेब्स और फैंस ने जमकर कमेंट कर अपनी राय पेश की है।

अनन्या पांडे
- फोटो : इंस्टाग्राम@ananyapanday
विज्ञापन
विस्तार
अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है। जिसके बाद अनन्या वेकेशन पर भी गईं। वहीं आज अनन्या ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपना किलर लुक शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है।

Trending Videos
अनन्या पांडे का लुक
अनन्या पांडे ने आज इंस्टाग्राम पर मिनी ड्रेस में तस्वीरें साझा कीं। अनन्या पांडे ने टोनी वार्ड की पारदर्शी मिनी ड्रेस पहनी हुई है, जो मेटैलिक एम्बेलिशमेंट और मनकेदार फ्रिंज से सजी है। सेक्विन और लटकनदार लटों ने इस ड्रेस को और खूबसूरत बना दिया। जब बात स्टेटमेंट-मेकिंग रेड-कार्पेट स्टाइल की आती है, तो अनन्या अपने ग्लैमर और हाई-फैशन से फैंस का दिल जीत लेती हैं। इस लुक के साथ अनन्या ने कैप्शन में लिखा, 'ड्रेसअप करके बहुत मजा आया।'
अनन्या पांडे ने आज इंस्टाग्राम पर मिनी ड्रेस में तस्वीरें साझा कीं। अनन्या पांडे ने टोनी वार्ड की पारदर्शी मिनी ड्रेस पहनी हुई है, जो मेटैलिक एम्बेलिशमेंट और मनकेदार फ्रिंज से सजी है। सेक्विन और लटकनदार लटों ने इस ड्रेस को और खूबसूरत बना दिया। जब बात स्टेटमेंट-मेकिंग रेड-कार्पेट स्टाइल की आती है, तो अनन्या अपने ग्लैमर और हाई-फैशन से फैंस का दिल जीत लेती हैं। इस लुक के साथ अनन्या ने कैप्शन में लिखा, 'ड्रेसअप करके बहुत मजा आया।'
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
सेलेब्स और फैंस के कमेंट्स
अनन्या पांडे की इस पोस्ट पर अहान पांडे की मां डीन पांडे ने लाल दिल वाले इमोजी बनाए हैं। अनन्या की मां भावना पांडे ने भी लाल दिल वाले और फायर इमोजी शेयर किए हैं। एक्ट्रेस इरा दुबे ने फायर इमोजी बनाए हैं। सीमा सचदेव ने लिखा, 'प्यार।' वहीं अनन्या के फैंस ने उनके इस लुक पर फायर और लाल दिल वाले इमोजी बनाए हैं।
अनन्या पांडे की इस पोस्ट पर अहान पांडे की मां डीन पांडे ने लाल दिल वाले इमोजी बनाए हैं। अनन्या की मां भावना पांडे ने भी लाल दिल वाले और फायर इमोजी शेयर किए हैं। एक्ट्रेस इरा दुबे ने फायर इमोजी बनाए हैं। सीमा सचदेव ने लिखा, 'प्यार।' वहीं अनन्या के फैंस ने उनके इस लुक पर फायर और लाल दिल वाले इमोजी बनाए हैं।
अनन्या का वर्कफ्रंट
अनन्या पांडे जल्द ही फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगी। इस फिल्म में अनन्या के साथ कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन समीर विदवान कर रहे हैं। इसका निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स ने किया है। यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Zeenat Aman: 'मैंने खुद को कभी खूबसूरत नहीं पाया', जीनत अमान ने बताए खूबसूरती के मायने
अनन्या पांडे जल्द ही फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगी। इस फिल्म में अनन्या के साथ कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन समीर विदवान कर रहे हैं। इसका निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स ने किया है। यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Zeenat Aman: 'मैंने खुद को कभी खूबसूरत नहीं पाया', जीनत अमान ने बताए खूबसूरती के मायने