सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Victor Banerjee Support Vivek Agnihotri Film The Bengal Files

The Bengal Files: ‘द बंगाल फाइल्स’ के सपोर्ट में उतरा यह एक्टर, राष्ट्रपति से की शांतिपूर्ण स्क्रीनिंग की मांग

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Fri, 22 Aug 2025 07:30 PM IST
विज्ञापन
सार

फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लगातार विराेध का सामना करना पड़ रहा है। यह फिल्म विवादों में घिरती जा रही है। इस बीच एक चर्चित बंगाली अभिनेता ने इस फिल्म को सपोर्ट किया है और राष्ट्रपति से मांग की है कि फिल्म की शांतिपूर्ण तरीके से स्क्रीनिंग हो। 

Victor Banerjee Support Vivek Agnihotri Film The Bengal Files
अभिनेता विक्टर बनर्जी - फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विवेक रंजन अग्निहोत्री की अगली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ विवादों में है। हाल ही में कोलकाता में हुए फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को बीच में ही रोक दिया गया। वहीं इसकी रिलीज हो लेकर राज्य सरकार की तरफ से विरोध भी किया जा रहा है। इसी बीच बंगाली एक्टर विक्टर बनर्जी ने फिल्म काे अपना सपोर्ट दिया है। 

loader
Trending Videos


विक्टर बनर्जी बोले- स्क्रीनिंग को जानबूझकर रोका जा सकता है
इसी बीच बंगाली सुपरस्टार विक्टर बनर्जी ने फिल्म का समर्थन किया है। उन्होंने भारत के राष्ट्रपति से अपील की है कि फिल्म की स्क्रीनिंग शांतिपूर्ण तरीके से होने दी जाए। मामले पर चिंता जताते हुए बंगाली सुपरस्टार विक्टर बनर्जी ने कहा, ‘हमें लगता है कि पश्चिम बंगाल में होने वाली इस फिल्म की स्क्रीनिंग को भी जानबूझकर रोका या दबाया जा सकता है। ऐसे कदम न सिर्फ कला की आजादी छीनते हैं बल्कि लोगों को सच जानने और अपनी सोच रखने के अधिकार से भी दूर करते हैं। इसलिए हम भारत की माननीय राष्ट्रपति से अपील करते हैं कि फिल्म की स्क्रीनिंग बिना किसी डर या रुकावट के शांतिपूर्वक हो और कलाकारों और दर्शकों के अधिकार सुरक्षित रहें।” 

विज्ञापन
विज्ञापन
ये खबर भी पढ़ें: Mithun Chakraborty: ‘द बंगाल फाइल्स’ का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करते हैं मिथुन, बोले- ‘कला का काम सच दिखाना’ 

क्या है फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की कहानी 
फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की कहानी 16 अगस्त 1946 को कोलकाता में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह विवेक की चर्चित ट्रिलॉजी की आखिरी कड़ी है। इससे पहले इस ट्रिलॉजी की ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज हो चुकी हैं। 


फिल्म से जुड़ी है नामी स्टार कास्ट
'द बंगाल फाइल्स' को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इसे अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार जैसे कलाकार हैं। फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed