The Bengal Files: ‘द बंगाल फाइल्स’ के सपोर्ट में उतरा यह एक्टर, राष्ट्रपति से की शांतिपूर्ण स्क्रीनिंग की मांग
फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लगातार विराेध का सामना करना पड़ रहा है। यह फिल्म विवादों में घिरती जा रही है। इस बीच एक चर्चित बंगाली अभिनेता ने इस फिल्म को सपोर्ट किया है और राष्ट्रपति से मांग की है कि फिल्म की शांतिपूर्ण तरीके से स्क्रीनिंग हो।

विस्तार
विवेक रंजन अग्निहोत्री की अगली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ विवादों में है। हाल ही में कोलकाता में हुए फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को बीच में ही रोक दिया गया। वहीं इसकी रिलीज हो लेकर राज्य सरकार की तरफ से विरोध भी किया जा रहा है। इसी बीच बंगाली एक्टर विक्टर बनर्जी ने फिल्म काे अपना सपोर्ट दिया है।

विक्टर बनर्जी बोले- स्क्रीनिंग को जानबूझकर रोका जा सकता है
इसी बीच बंगाली सुपरस्टार विक्टर बनर्जी ने फिल्म का समर्थन किया है। उन्होंने भारत के राष्ट्रपति से अपील की है कि फिल्म की स्क्रीनिंग शांतिपूर्ण तरीके से होने दी जाए। मामले पर चिंता जताते हुए बंगाली सुपरस्टार विक्टर बनर्जी ने कहा, ‘हमें लगता है कि पश्चिम बंगाल में होने वाली इस फिल्म की स्क्रीनिंग को भी जानबूझकर रोका या दबाया जा सकता है। ऐसे कदम न सिर्फ कला की आजादी छीनते हैं बल्कि लोगों को सच जानने और अपनी सोच रखने के अधिकार से भी दूर करते हैं। इसलिए हम भारत की माननीय राष्ट्रपति से अपील करते हैं कि फिल्म की स्क्रीनिंग बिना किसी डर या रुकावट के शांतिपूर्वक हो और कलाकारों और दर्शकों के अधिकार सुरक्षित रहें।”
क्या है फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की कहानी
फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की कहानी 16 अगस्त 1946 को कोलकाता में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह विवेक की चर्चित ट्रिलॉजी की आखिरी कड़ी है। इससे पहले इस ट्रिलॉजी की ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज हो चुकी हैं।
फिल्म से जुड़ी है नामी स्टार कास्ट
'द बंगाल फाइल्स' को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इसे अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार जैसे कलाकार हैं। फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।