Video: वर्कआउट करते हुए ऋतिक रोशन ने 80 के दशक के गानों पर किया जमकर डांस, आपने देखा क्या?
वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में ऋतिक ने लिखा, "जब बॉलीवुड हीरो अचानक जिम में 80 के दशक का संगीत सुनता है #braindead #totalloss,"। वहीं दीपिका पादुकोण ने भी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "जोकर!" कृति सैनन और प्रीति जिंटा ने हंसते हुए इमोजी शेयर किये।
ऋतिक रोशन इन दिनों तमिल ब्लॉकबस्टर विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में काम कर रहे हैं। इसके अलावा, ऋतिक के पास फिल्म फाइटर भी है, जिसमें वह दीपिका के साथ पहली बार नजर आएंगे। इसे सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म को देशभक्ति पर आधारित एक एक्शन फिल्म बताया जा रहा है। यह 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।