{"_id":"6956a51f5445673fad0f5575","slug":"vidya-balan-birthday-celebration-with-paparazzi-life-journey-career-achievements-2026-01-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vidya Balan: ना पार्टी और ना कोई शोशेबाजी, विद्या बालन ने खास अंदाज में यूं मनाया अपना 47वां जन्मदिन","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Vidya Balan: ना पार्टी और ना कोई शोशेबाजी, विद्या बालन ने खास अंदाज में यूं मनाया अपना 47वां जन्मदिन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Thu, 01 Jan 2026 10:17 PM IST
विज्ञापन
सार
Vidya Balan Celebrates Birthday With Paprazzi: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। विद्या ने पैपराजी के साथ केक कट करके अपना जन्मदिन मनाया।
विद्या बालन
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
नए साल के पहले दिन बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्रियों में शुमार विद्या बालन ने अपना जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया। 1 जनवरी को विद्या ने न तो किसी बड़े सितारों से सजी पार्टी रखी और न ही किसी भव्य आयोजन रखा, बल्कि पैपराजी के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन को मनाया।
केक काटते वक्त सभी का किया शुक्रिया
इस दौरान विद्या बालन ब्लैक कलर की एलिगेंट आउटफिट में नजर आईं। विद्या इस मौके पर काफी खुश नजर आईं। केक काटते वक्त सभी की तालियों और शुभकामनाओं के बीच विद्या ने हर किसी का शुक्रिया अदा किया और तस्वीरों के लिए खुलकर पोज भी दिए।
Trending Videos
केक काटते वक्त सभी का किया शुक्रिया
इस दौरान विद्या बालन ब्लैक कलर की एलिगेंट आउटफिट में नजर आईं। विद्या इस मौके पर काफी खुश नजर आईं। केक काटते वक्त सभी की तालियों और शुभकामनाओं के बीच विद्या ने हर किसी का शुक्रिया अदा किया और तस्वीरों के लिए खुलकर पोज भी दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्या बालन
- फोटो : एक्स
विद्या बालन का करियर
विद्या बालन का फिल्मी सफर भी उतना ही खास रहा है जितना उनका व्यक्तित्व। साल 2005 में ‘परिणीता’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली विद्या ने अपने पहले ही किरदार से साबित कर दिया था कि वह लंबी रेस की खिलाड़ी हैं। इसके बाद ‘कहानी’, ‘पा’, ‘तुम्हारी सुलु’, ‘भूल भुलैया’ और ‘द डर्टी पिक्चर’ जैसी फिल्मों में उन्होंने ऐसे किरदार निभाए, जिन्होंने महिला पात्रों की परिभाषा ही बदल दी। खासतौर पर साल 2011 में आई ‘द डर्टी पिक्चर’ में उनका अभिनय आज भी याद किया जाता है। सिल्क स्मिता से प्रेरित उस किरदार में विद्या ने निडर, आत्मविश्वासी और बेबाक महिला की छवि को पर्दे पर जीवंत कर दिया। इसी भूमिका के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया, जो उनके करियर का एक अहम पड़ाव साबित हुआ।
यह खबर भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ के लिए शुभ रहा नए साल का पहला दिन, 28वें दिन फिर बढ़ी कमाई; अब तक इतना हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन
साल 2012 में की शादी
निजी जीवन की बात करें तो विद्या ने साल 2012 में सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की और 2014 में उन्हें देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया गया। हाल ही में वह ‘भूल भुलैया 3’ में अपनी चर्चित भूमिका मंजुलिका के साथ एक बार फिर दर्शकों के बीच नजर आईं।
विद्या बालन का फिल्मी सफर भी उतना ही खास रहा है जितना उनका व्यक्तित्व। साल 2005 में ‘परिणीता’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली विद्या ने अपने पहले ही किरदार से साबित कर दिया था कि वह लंबी रेस की खिलाड़ी हैं। इसके बाद ‘कहानी’, ‘पा’, ‘तुम्हारी सुलु’, ‘भूल भुलैया’ और ‘द डर्टी पिक्चर’ जैसी फिल्मों में उन्होंने ऐसे किरदार निभाए, जिन्होंने महिला पात्रों की परिभाषा ही बदल दी। खासतौर पर साल 2011 में आई ‘द डर्टी पिक्चर’ में उनका अभिनय आज भी याद किया जाता है। सिल्क स्मिता से प्रेरित उस किरदार में विद्या ने निडर, आत्मविश्वासी और बेबाक महिला की छवि को पर्दे पर जीवंत कर दिया। इसी भूमिका के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया, जो उनके करियर का एक अहम पड़ाव साबित हुआ।
यह खबर भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ के लिए शुभ रहा नए साल का पहला दिन, 28वें दिन फिर बढ़ी कमाई; अब तक इतना हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन
साल 2012 में की शादी
निजी जीवन की बात करें तो विद्या ने साल 2012 में सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की और 2014 में उन्हें देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया गया। हाल ही में वह ‘भूल भुलैया 3’ में अपनी चर्चित भूमिका मंजुलिका के साथ एक बार फिर दर्शकों के बीच नजर आईं।