सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Vikram Bhatt Official Teaser Film Tumko Meri Kasam Starring Adah Sharma Anupam Kher Esha Deol

Tumko Meri Kasam Teaser: विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ का टीजर रिलीज, हॉरर से हटकर है कहानी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Tue, 04 Feb 2025 01:33 PM IST
विज्ञापन
सार

हाल ही में विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ का टीजर रिलीज हुआ है। हॉरर जॉनर की फिल्में बनाने के लिए फेमस विक्रम अपकमिंग फिल्म में अलग तरह की कहानी पेश कर रहे हैं। टीजर में अनुपम खेर, अदा शर्मा, ईशा देओल जैसे कलाकार नजर आए। जानिए, क्या है फिल्म की कहानी और कब होगी यह फिल्म रिलीज?

Vikram Bhatt Official Teaser Film Tumko Meri Kasam Starring Adah Sharma Anupam Kher Esha Deol
फिल्म 'तुमको मेरी कसम' के टीजर में अनुपम खेर और अदा शर्मा - फोटो : यूट्यूब ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विक्रम भट्ट बॉलीवुड में अपनी हॉरर जॉनर की फिल्मों के लिए फेमस है। जल्द ही रिलीज होने वाली उनकी फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ रिलीज होगी। इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें फिल्म की कहानी में थ्रिलर का तड़का है, साथ ही कोर्ट रूम ड्रामा भी नजर आ रहा है। 

Trending Videos


आईवीएफ से जोड़कर कहानी को कहा गया है 
फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में अनुपम खेर एक आईवीएफ हॉस्पिटल से जुड़े हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस फिल्म के टीजर में कोर्ट रूम सीन भी दिख रहे हैं। क्या है आईवीएफ और कोर्ट केस का नाता, यह तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा। लेकिन टीजर में अनुपम खेर, अदा शर्मा और ईशा देओल के डायलॉग दमदार लग रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

इस दिन रिलीज होगी फिल्म
विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ मार्च के महीने में रिलीज होगी। यह फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। विक्रम भट्ट इस फिल्म को इंदिरा एंटरटेनमेंट एलएलपी ने प्रोड्यूस किया है। महेश भट्ट भी इंदिरा एंटरटेमेंट के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रेजेंट कर रहे हैं।फिल्म की प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्वेताबंरी भट्ट, कृष्णा भट्ट सरदा हैं। 


फिल्म की पूरी स्टार कास्ट 
फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में अनुपम खेर, अदा शर्मा के अलावा इश्वाक सिंह, ईशा देओल, मेहरजान मज्दा और सुशांत सिंह भी नजर आ रहे हैं। अनुपम खेर के किरदार के आगे फिल्म की कहानी को बुना गया है। यह फिल्म डॉ. अजय मुर्डिया की जिंदगी से इंस्पायर बताई जा रही है। विक्रम भट्ट ने इस कहानी को निर्देशित करने के साथ लिखा भी है। 

विक्रम भट्ट की पुरानी फिल्में 
फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ के जरिए एक इमोशनल, थ्रिलर स्टाेरी को विक्रम भट्ट दिखा रहे हैं लेकिन वह हॉरर फिल्मों के मास्टर माने जाते हैं। ‘फियर’, ‘1920’,  ‘शापित’, ‘हॉन्टेड थ्रीडी’, ‘राज थ्रीडी’, ‘क्रिएचर थ्रीडी’, ‘राज रीबूट’, ‘1921’, ‘गोस्ट’, ‘जुदा होगी भी’ जैसी मूवी उन्होंने बनाई हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed