कौन हैं दिशा पाटनी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड तलविंदर सिंह सिद्धू? नकाबपोश शख्स के बारे में सामने आई दिलचस्प बात
Who Is Talwinder Singh Sidhu: दिशा पाटनी अब कथित तौर पर तलविंदर सिंह सिद्धू उर्फ तलविंदर को डेट कर रही हैं। वह कई मौकों पर तलविंदर के साथ नजर आ चुकी हैं। जानिए, कौन है तलविंदर सिंह सिद्धू?
विस्तार
दिशा पाटनी की लव लाइफ हमेशा चर्चा में रही है। दिशा का नाम पहले अलेक्जेंडर एलेक्स से जोड़ा जाता था, लेकिन उन्होंने कभी इस रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया। वहीं नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी में दिशा एक मास्क पहने शख्स के साथ दिखीं। इसके बाद वह एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में भी उसी शख्स के साथ दिखीं। इस शख्स का नाम तलविंदर सिंह सिद्धू हैं। फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर कौन हैं दिशा के रूमर्ड बॉडफ्रेंड तलविंदर सिंह सिद्धू?
कौन हैं तलविंदर सिंह सिद्धू?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिशा पाटनी के साथ दिखने वाला यह शख्स और कोई नहीं बल्कि तलविंदर सिंह सिद्धू है, जिन्हें स्टेज नाम तलविंदर (या Talwiinder) से जाना जाता है। तलविंदर एक पंजाबी सिंगर, गीतकार और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं।
तलविंदर सिंह सिद्धू का जन्म और परिवार
तलविंदर सिंह सिद्धू का जन्म पंजाब के अमृतसर जिले के एक पंजाबी जाट सिख परिवार में हुआ था। तलविंदर ने सिर्फ 4 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था। 14 साल की उम्र में वे सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका) चले गए, जहां पढ़ाई के साथ-साथ संगीत सीखा। तलविंदर ट्रैप, लो-फाई, हिप-हॉप जैसे अलग-अलग स्टाइल में गाने बनाते हैं।

किसके साथ काम कर चुके हैं तलविंदर?
तलविंदर ने कई बड़े सिंगर्स के साथ गाने गाए और परफॉर्म किया है। इस लिस्ट में यो यो हनी सिंह, करण औजला और कई दूसरे आर्टिस्ट्स शामिल हैं। उन्होंने कुछ बॉलीवुड गानों में भी काम किया है, जैसे 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' (गल्ला) और 'तू मेरी मैं तेरा' (तेनु ज्यादा मोहब्बत)।
अपना चेहरा क्यों छिपाते हैं, तलविंदर?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तलविंदर अपनी प्राइवेट लाइफ को करियर से अलग रखना चाहते हैं। वो मानते हैं कि नॉर्मल लाइफ जीना और चकाचौंध से दूर रहना जरूरी है। इसलिए वो स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त चेहरे पर पेंट या मास्क लगाते हैं, ताकि उनकी पहचान छिपी रहे। फिलहाल, दिशा और तलविंदर के रिलेशनशिप की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन शादी और एयरपोर्ट के वीडियो देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
यह भी पढ़ें: मामा आमिर खान जैसा हिट नहीं रहा भांजे इमरान का फिल्मी करियर, दस साल बाद फिर से बॉलीवुड में वापसी करेगी कमाल?