{"_id":"69281f7867e5cfe8e00959c2","slug":"who-is-vijay-varma-role-model-recalls-naseeruddin-shah-on-the-sets-of-gustaakh-ishq-see-photos-2025-11-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कौन है विजय वर्मा का रोल मॉडल, एक्टर का बनाया शानदार स्केच; 'गुस्ताख इश्क' के सेट से शेयर की अनदेखी तस्वीरें","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
कौन है विजय वर्मा का रोल मॉडल, एक्टर का बनाया शानदार स्केच; 'गुस्ताख इश्क' के सेट से शेयर की अनदेखी तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 27 Nov 2025 03:31 PM IST
सार
Gustaakh Ishq: विजय वर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'गुस्ताख इश्क' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। आज उन्होंने इसी फिल्म के सेट की कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने अपने रोल मॉडल का भी खुलासा किया है।
विज्ञापन
विजय वर्मा
- फोटो : इंस्टाग्राम@itsvijayvarma
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने रोल मॉडल का खुलासा किया है। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने रोल मॉडल के साथ हुआ एक बहुत प्यारा और दिल छू लेने वाला किस्सा भी शेयर किया है।
Trending Videos
कौन है विजय का रोल मॉडल
विजय ने ‘गुस्ताख इश्क’ की शूटिंग के दौरान अपने सबसे बड़े आदर्श नसीरुद्दीन शाह के साथ कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। उन्होंने यह भी लिखा कि नसीर साहब उनके रोल मॉडल हैं और उनके साथ काम करना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है। यह उनके करियर की अब तक की सबसे खूबसूरत ऑन-स्क्रीन जोड़ी रही। विजय ने इस फिल्म की शूटिंग के बीच में चुपके से नसीरुद्दीन का एक स्केच भी बनाया। जब विजय ने वह स्केच नसीर साहब को दिखाया तो दिग्गज अभिनेता ने बहुत प्यार से उस पर उर्दू में अपने हस्ताक्षर किए। विजय ने इसे अपना 'सबसे बड़ा फ्लेक्स' बताया।
विजय ने ‘गुस्ताख इश्क’ की शूटिंग के दौरान अपने सबसे बड़े आदर्श नसीरुद्दीन शाह के साथ कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। उन्होंने यह भी लिखा कि नसीर साहब उनके रोल मॉडल हैं और उनके साथ काम करना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है। यह उनके करियर की अब तक की सबसे खूबसूरत ऑन-स्क्रीन जोड़ी रही। विजय ने इस फिल्म की शूटिंग के बीच में चुपके से नसीरुद्दीन का एक स्केच भी बनाया। जब विजय ने वह स्केच नसीर साहब को दिखाया तो दिग्गज अभिनेता ने बहुत प्यार से उस पर उर्दू में अपने हस्ताक्षर किए। विजय ने इसे अपना 'सबसे बड़ा फ्लेक्स' बताया।
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
विजय का पोस्ट
विजय ने इंस्टाग्राम पर 'गुस्ताख इश्क' के सेट से कई बीटीएस तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, 'जब आप अपने रोल-मॉडल के साथ गुस्ताखी कर बैठते हैं। नसीर साहब के साथ काम करना और उनसे सीखना बहुत बड़ा सौभाग्य रहा। मैंने शॉट्स के बीच उनका स्केच बनाया और उन्होंने उस पर उर्दू में साइन किया। गुस्ताख इश्क कल रिलीज हो रही है, जरूर देखिएगा।'
विजय ने इंस्टाग्राम पर 'गुस्ताख इश्क' के सेट से कई बीटीएस तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, 'जब आप अपने रोल-मॉडल के साथ गुस्ताखी कर बैठते हैं। नसीर साहब के साथ काम करना और उनसे सीखना बहुत बड़ा सौभाग्य रहा। मैंने शॉट्स के बीच उनका स्केच बनाया और उन्होंने उस पर उर्दू में साइन किया। गुस्ताख इश्क कल रिलीज हो रही है, जरूर देखिएगा।'
फिल्म 'गुस्ताख इश्क' के बारे में
फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ पुरानी दिल्ली की गलियों और पुराने जमाने के रोमांस की कहानी है। इसमें विजय वर्मा पहली बार शायराना अंदाज में नजर आएंगे। उनके साथ इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और फातिमा सना शेख हैं। फिल्म का निर्माण मनीष मल्होत्रा ने किया है। यह एक रोमांटिक फिल्म है। ‘गुस्ताख इश्क’ 28 नवंबर को रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़ें: साईं बाबा की पवित्र कफनी और पादुका घर लेकर आईं शिल्पा शेट्टी, पति राज कुंद्रा संग की पूजा; वीडियो वायरल
फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ पुरानी दिल्ली की गलियों और पुराने जमाने के रोमांस की कहानी है। इसमें विजय वर्मा पहली बार शायराना अंदाज में नजर आएंगे। उनके साथ इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और फातिमा सना शेख हैं। फिल्म का निर्माण मनीष मल्होत्रा ने किया है। यह एक रोमांटिक फिल्म है। ‘गुस्ताख इश्क’ 28 नवंबर को रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़ें: साईं बाबा की पवित्र कफनी और पादुका घर लेकर आईं शिल्पा शेट्टी, पति राज कुंद्रा संग की पूजा; वीडियो वायरल