अक्षय खन्ना से रणदीप हुड्डा तक, इस साल पर्दे पर खौफनाक रूप दिखाकर महफिल लूट ले गए ये सितारे, खूब मिली तालियां
Year Ender 2025: बस चंद दिन और, फिर यह साल विदा लेने वाला है। सिनेमा के शौकीनों के लिए यह साल काफी खास रहा है। जाते साल में 'धुरंधर' जैसी फिल्म का तोहफा मिला, जिसे दर्शक खूब एंजॉय कर रहे हैं। कई ऐसी फिल्मों ने दस्तक दीं, जिनमें लीड हीरो का किरदार तो पसंद किया ही गया, लेकिन विलेन महफिल लूट ले गया। जानिए
विस्तार
सिने प्रेमियों के लिए साल 2025 कई मायनों में खास रहा है। ओटीटी से लेकर थिएटर तक कई शानदार फिल्में रिलीज हुईं। किसी भी फिल्म में मेन किरदार की एक्टिंग के साथ-साथ साइड रोल भी मायने रखते हैं। खासकर खलनयाक के किरदार पर दर्शकों का खास फोकस रहता है। इस साल कई फिल्मों में विलेन का किरदार हीरो पर भारी रहा। पढ़िए इस रिपोर्ट में...
अक्षय खन्ना
आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' 05 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसमें रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। उनके अलावा अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, माधवन और अक्षय खन्ना जैसे सितारे हैं। अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत की भूमिका निभाई है। यह खौफनाक किरदार अक्षय ने इतना बखूबी अदा किया है कि दर्शक उनके मुरीद हो गए हैं। उनका डांस तो वायरल हो गया है।
रणदीप हुड्डा
सनी देओल अभिनीत फिल्म 'जाट' में रणदीप हुड्डा भी नजर आए। उन्होंने 'राणातुंगा' का किरदार फिल्म में अदा किया। इस रोल में उनका जो जंगलीपन और ताकत दिखाई, दर्शक हैरान रह गए। एक्शन के दीवानों को रणदीप का काम काफी पसंद आया।
रितेश देशमुख
अजय देवगन अभिनीत फिल्म 'रेड 2' भी इस साल रिलीज हुई। इस फिल्म में रितेश देशमुख ने अपने नेगेटिव रोल से चौंका दिया। वे अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं। मगर, इस फिल्म में उन्होंने एक भ्रष्ट और शातिर केंद्रीय मंत्री 'दादा मनोहर भाई' का किरदार निभाया। उनका यह रूप देख लोग हैरान रह गए।
फरदीन खान
फिल्म 'हाउसफुल 5' में फरदीन खान का खूंखार अंदाज देखने को मिला। इस मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म में फरदीन खान ने 'देव डोबरियाल' बनकर जो सस्पेंस पैदा किया, दर्शकों ने खूब तारीफ की। फिल्म के आखिर में उनका विलेन के रूप में सामने आना, इस साल के सबसे बड़े ट्विस्ट्स में से एक था।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
मैडॉक फिल्म्स की 'थामा' इस साल रिलीज हुई। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी 'यक्षासन' अवतार में नजर आए। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में उन्होंने अपनी डरावनी हंसी और दमदार अभिनय से चार चांद जड़ दिए। इस फिल्म में भी आयुष्मान खुराना से ज्यादा नवाज के चर्चे थे।