Zeenat Aman: जीनत अमान ने उठाया महिला कलाकारों की फीस में अंतर का मामला, बोलीं-इतने वर्षों में सब बदला लेकिन..
इंडस्ट्री में कई बार महिला और पुरुष कलाकारों की फीस का मुद्दा उठता रहता है। जीनत अमान ने भी इसी मसले को अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में उठाया है।

विस्तार
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान आज भी अपनी बेहतरीन अदाकारी के चलते लाखों दिलों पर राज करती हैं। अभिनेत्री फिल्मी पर्दे से तो दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन कई बार वह छोटे पर्दे पर रियलिटी शोज में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आ जाती हैं। वहीं, अब अपनी एक पोस्ट के चलते एक्ट्रेस चर्चा में आ गई हैं। इस पोस्ट में उन्होंने महिला कलाकारों को पुरुष कलाकारों से मिल रही कम फीस पर बात की है।

शूटिंग के दौरान का वीडियो किया शेयर
इंडस्ट्री में कई बार महिला और पुरुष कलाकारों की फीस का मुद्दा उठता रहता है। जीनत अमान ने भी इसी मसले को अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में उठाया है। अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर किया है, जो कुर्बानी के सेट पर हो रही लैला ओ लैला गाने की शूटिंग का है। इस वीडियो में वह ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कमीशन के कीथ एडम से बात करती नजर आ रही हैं।
RRR: कोरिया दूतावास के स्टाफ ने 'नाटू नाटू' गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके, वीडियो वायरल
अपनी फीस को लेकर लिखी यह बात
जीनत अमान ने कैप्शन में लिखा, 'इस फुटेज को शूट किए हुए लगभग 50 साल हो चुके हैं और तब से इंडस्ट्री में काफी बदलाव आया है। अब एक्ट्रेस सिर्फ शो पीस की तरह नजर नही आती हैं। वे कैरेक्टर रोल निभा रही हैं। अब तक जो चीज नहीं बदली, वह जेंडर पे गैप है। मुझे उस जमाने में सबसे ज्यादा फीस पाने वाली अभिनेत्री कहा जाता। लेकिन पुरुष कलाकारों के मुकाबले मेरी फीस काफी कम होती थी।'
Arbaaz Show: जब राज कपूर की जिद पड़ गई थी वहीदा रहमान की जान पर भारी, हालत संभालने हो गए थे मुश्किल
समान वेतन न मिलने पर जाहिर की निराशा
इसके आगे उन्होंने आज भी महिला कलाकारों को मिल रहे वेतन पर निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा, 'महिलाओं ने लगातार काम किया है और मुझे वास्तव में लगता है कि यह जिम्मेदारी अब हमारे पुरुषों- अभिनेताओं, निर्देशकों, निर्माताओं पर है कि वे सुनिश्चित करें कि उनकी महिला सहकर्मियों को उचित भुगतान किया जाए।' जीनत अमान की इन बातों पर कई एक्ट्रेस ने सहमति भी जताई है। वहीं, श्वेता बच्चन ने लिखा, 'एकदम सही कहा और अपनी बात रखी।’
Hera Pheri 4: अक्षय-सुनील शेट्टी की फिल्म में संजय दत्त की एंट्री! खलनायक की भूमिका में आएंगे नजर