सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   BTS announces schedule for world tour ahead of album release there is no name of india

वर्ल्ड टूर पर निकलेगा बीटीएस के-पॉप ग्रुप, जानिए दुनियाभर के किन शहरों में देंगे परफॉर्मेंस?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Tue, 13 Jan 2026 10:18 PM IST
विज्ञापन
सार

BTS World Tour: मशहूर के-पॉप ग्रुप बीटीएस जल्द ही वर्ल्ड टूर पर निकलने वाला है। यह दुनियाभर के कई देशों में परफॉर्म करेगा। हालांकि इसके शेड्यूल में भारत का नाम नहीं है।

BTS announces schedule for world tour ahead of album release there is no name of india
बीटीएस - फोटो : इंस्टाग्राम @बीटीएस
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुनियाभर में मशहूर के-पॉप ग्रुप बीटीएस इस साल अप्रैल में अपने एल्बम के रिलीज होने के बाद एक बड़े वर्ल्ड टूर पर निकलेगा। इस ग्रुप में आरएम, जिन, सुगा, जे-होप, जिमिन, वी एंड जुंगकोक हैं। अपने दौरे के दौरान ये ग्रुप टोक्यो, बुसान, लास वेगास, लंदन, टोरोंटो, शिकागो, बैंकॉक और कुआलालंपुर में परफॉर्म करेगा।
Trending Videos


शेड्यूल में नहीं है भारत का नाम
ग्रुप के टूर  मार्च 2027 तक होंगे। उम्मीद की जा रही थी ग्रुप का टूर भारत में होगा। हालांकि उनके शेड्यूल में भारत का नाम नहीं है। उम्मीद है कि यह ग्रुप भविष्य में जिन शहरों में परफॉर्म करेगा, उनकी घोषणा करेगा। हो सकता है कि भारत का नाम भी इसमें हो।
विज्ञापन
विज्ञापन

BTS announces schedule for world tour ahead of album release there is no name of india
बीटीएस - फोटो : फेसबुक
ब्रेक पर था ग्रुप
पिछले तीन वर्षों में, ग्रुप के सदस्य एक ब्रेक पर थे, क्योंकि उन्होंने साउथ कोरिया में अपनी जरूरी मिलिट्री सर्विस पूरी करनी थी। इसके बाद एल्बम और कॉन्सर्ट जैसे सोलो प्रोजेक्ट्स पर काम किया। जुलाई 2025 में, एक लाइव ब्रॉडकास्ट पर, ग्रुप ने 2022 के बाद पहली बार पब्लिक में आकर बताया कि वे फिर से एक साथ आएंगे और मिलकर म्यूजिक पर काम करेंगे।

कब रिलीज होगा नया एल्बम?
तब से फैंस उनके म्यूजिक रीयूनियन की खबरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस महीने की शुरुआत में, बीटीएस ने अपने पांचवें फुल लेंथ एल्बम के साथ वापसी की घोषणा की। यह एल्बम 20 मार्च 2026 को रिलीज होने वाला है और इस एल्बम के सपोर्ट में एक बड़ा वर्ल्ड टूर भी होगा। 

Viral Video: शाहरुख खान से ये गुजारिश करके रोने लगी फैन, एक्टर का ऐसा रहा रिएक्शन

ग्रैमी नामांकन मिला
पांच बार ग्रैमी में नामांकन हासिल कर चुके बीटीएस ने पिछले दशक में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है और उन्हें सबसे प्रभावशाली पॉप म्यूजिक आइकन में गिना जाता है। इसने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े हैं और दुनिया भर के म्यूजिक चार्ट्स में टॉप पर बने हुए हैं।

भारत में हुआ इवेंट
इस साल दिसंबर से जनवरी तक भारत में पहला ऑफिशियल बीटीएस-रिलेटेड इवेंट हुआ, जिसका नाम था गोल्डन: द मूमेंट। इस इवेंट में जुंगकुक की आर्टिस्टिक काबिलियत और उनके पहले सोलो एल्बम, गोल्डन को दिखाया गया था। इससे उम्मीद थी कि शायद यह ग्रुप अपने वर्ल्ड टूर के लिए भारत आ सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed