सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   canada punjabi singer channi nattan house firing lawrence bishnoi gang warning to artists

कनाडा में पंजाबी सिंगर के घर पर हुई फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी; छह दिन में दूसरी घटना

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Wed, 29 Oct 2025 09:35 AM IST
विज्ञापन
सार

Punjabi Singer Residence Firing Incident: कनाडा में एक बार फिर पंजाबी सिंगर के घर पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नेई गैंग के सदस्य ने ली है। 

canada punjabi singer channi nattan house firing lawrence bishnoi gang warning to artists
लॉरंस बिश्नोई - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कनाडा में रह रहे पंजाबी सिंगर्स एक बार फिर गैंगवार के निशाने पर आ गए हैं। बीते कुछ महीनों से लगातार कलाकारों पर फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं। अब ताजा मामला पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर हुई गोलीबारी का है, जिसने संगीत जगत को हिला कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने खुद ली है।


कनाडा में सिंगर्स पर बढ़ती गैंग की धमक
कनाडा में पंजाबी सिंगर्स और उद्यमियों को लेकर गैंगवार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिन पहले ही मशहूर सिंगर तेजी कहलों के घर पर फायरिंग की गई थी। उससे पहले कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर तीन बार फायरिंग हो चुकी थी। इन घटनाओं के बाद अब चन्नी नट्टन का नाम इस लिस्ट में जुड़ गया है। पुलिस के मुताबिक, यह हमला कलाकार को डराने और चेतावनी देने के लिए किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

गोल्डी ढिल्लों ने सरदार खेहरा को बताया वजह
फायरिंग के बाद बिश्नोई गैंग से जुड़े सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उनका मकसद चन्नी नट्टन को चोट पहुंचाना नहीं था, बल्कि उन्हें चेतावनी देना था। गोल्डी ने कहा कि यह कार्रवाई सिंगर सरदार खेहरा के साथ बढ़ते संबंधों को लेकर की गई है। गैंग ने साफ कहा कि जो भी कलाकार आगे चलकर खेहरा के साथ काम करेगा या उसके संपर्क में रहेगा, उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

sardar khera


यह खबर भी पढ़ें: आखिर ‘जटाधरा’ के किन पहलुओं ने सोनाक्षी सिन्हा को किया आकर्षित? अभिनेत्री ने फिल्म को लेकर किया ये खुलासा

चन्नी नट्टन पर कोई निजी रंजिश नहीं
बिश्नोई गैंग ने यह भी कहा कि चन्नी नट्टन के साथ उनकी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। गोलीबारी केवल एक “वॉर्निंग सिग्नल” थी। गैंग के मुताबिक, उनका असली निशाना सरदार खेहरा हैं, जिन्हें लेकर वे पहले भी कई धमकियां दे चुके हैं। यह भी बताया गया कि अगर खेहरा ने “सीमा लांघी” तो उन्हें आगे चलकर गंभीर नुकसान पहुंचाया जाएगा।

पंजाबी इंडस्ट्री में फैला खौफ
लगातार हो रही इन घटनाओं ने पंजाबी संगीत जगत में दहशत फैला दी है। सिंगर्स और कलाकारों में असुरक्षा का माहौल है। कई कलाकारों ने कनाडा में रहने के बजाय भारत लौटने या अपने ठिकाने बदलने का फैसला किया है। हालांकि पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाने की बात कही है, लेकिन बढ़ते फायरिंग मामलों ने इस बात पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर कनाडा में गैंगस्टर्स इतनी आसानी से कलाकारों को निशाना कैसे बना रहे हैं।

6 दिन पहले भी चली थीं गोलियां
इससे महज 6 दिन पहले सिंगर तेजी कहलों के घर पर भी गोलियां चली थीं। उस हमले की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली थी। अब बिश्नोई गैंग का नाम सामने आने से यह साफ हो गया है कि कनाडा में पंजाबी गैंग्स के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई एक नए स्तर पर पहुंच चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed