सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar Election: Amit Shah's election rally in Darbhanga: Alinagar candidate Maithili Thakur, NDA, BJP

Bihar Election: मैथिली ठाकुर के लिए अमित शाह ने की चुनावी सभा, महागठबंधन पर जमकर बोला हमला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Wed, 29 Oct 2025 01:15 PM IST
विज्ञापन
सार

Amit Shah Bihar Visit: दरभंगा के अलीनगर में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी जी-नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार विकास और सुशासन की नई ऊँचाइयों पर पहुँचा है और पूर्ण विकसित बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। 

Bihar Election: Amit Shah's election rally in Darbhanga: Alinagar candidate Maithili Thakur, NDA, BJP
गृह मंत्री अमित शाह। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर हैं। उन्होंने दरभंगा के अलीनगर में चुनावी रैली को संबोधित किया। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मैथिली ठाकुर के लिए वोट मांगने पहुंचे अमित शाह ने मिथिलावासियों से लोकगायिका को वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मिथिला की धरती से मैं स्वर कोकिला स्वर्गीय शारदा सिन्हा को प्रमाण कर अपने संबोधन की शुरुआत कर रहा हूं। कहा कि पीएम मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न और स्वर कोकिला स्व. शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण देकर मिथिलावासियों को सम्मान देने का काम किया। गृह मंत्री ने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू और सोनिया को मैं कहना चाहता हूं कि सीएम या पीएम की सीट खाली नहीं है। वहां पीएम मोदी हैं और यहां पर सीएम नीतीश कुमार हैं। देश और बिहार में कोई भी सीट खाली नहीं है। आप लोग बताओ लालू और राबड़ी ने बिहार के लिए कुछ किया है? मैं बताता हूं कि लालू-राबड़ी ने लैंड फॉर जॉब, बाढ़ राहत घोटला समेत कई घोटले किए। कांग्रेस पार्टी ने 2004 से 2014 तक 12 लाख करोड़ के घोटाले किए। 



लालू प्रसाद को दिया यह मैसेज
पीएम मोदी ने कहा कि मिथिलावासियों को मैं धन्यवाद देता हूं कि पिछले चुनाव में आपलोगों ने 10 में से 9 विधानसभा सीट एनडीए की झोली में डाली थी। इस बार एक सीट भी नहीं छोड़ना है। 10 के 10 सीटों को एनडीए की झोली में डालना है। आपको मिथिला की बेटी को जिताना है। मैं पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की पार्टी को कहना चाहता हूं कि अलीनगर से मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर ही जीतेगी और पूरी दुनिया में यहां का सम्मान बढ़ाएगी। इसलिए आप लोग दरभंगा की 10 के 10 सीट एनडीए की झोली में डालकर पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार को मजबूती दीजिए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बिना राजनीतिक बैकग्राउंड वाली मैथिली को टिकट दिया
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने राजनीति में युवाओं को हमेशा मौका दिया। पीएम मोदी ने कहा कि एक लाख युवाओं को भाजपा पंच, सरपंच, विधायक और सांसद का टिकट देकर चुनाव लड़वाएगी। लालू जी पार्टी वाले पूछते हैं कि भाजपा ने किसको टिकट दिया। हमने 25 साल की युवा मैथिली ठाकुर को बिना कोई राजनीतिक बैकग्राउंड के टिकट दिया। आप बताओ क्या राजद कांग्रेस में ऐसा हो सकता है। लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। केवल भाजपा ही है जो परिवारवाद की राजनीति को नहीं मानती है। भाजपा ही केवल युवाओं को मौका दे सकती है। 

Bihar Election: Amit Shah's election rally in Darbhanga: Alinagar candidate Maithili Thakur, NDA, BJP
अलीनगर में अमित शाह की जनसभा। - फोटो : सोशल मीडिया।

पीएम मोदी ने पीएफआई वालों को जेल भेजा
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी ही सरकार ने पीएफआई वालों को जेल भेजा। मोदी सरकार ने इस देश में आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने की परंपरा कायम की। पटना के फुलवारीशरीफ में पीएफआई वाले पहुंचे गए। कांग्रेस की सरकार में पीएफआई बना लेकिन किसी ने बैन नहीं लगा। लेकिन, पीएम मोदी ने पीएफआई पर बैन लगाया और सलाखों के पीछे भेज दिया। आप बताइए क्या लालू और राहुल की सरकार बनी तो पीएफआई वाले जेल में रहेंगे क्या? सरकार बनते ही पीएफआई वालों को जेल से बाहर निकाल देंगे। 
Bihar Election: राहुल गांधी बोले- वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं पीएम मोदी, वह दो हिन्दुस्तान बना रहे
दरभंगा में मेट्रो ट्रेन की सेवा शुरू होगी
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2027 में हमलोग संसार का तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बन जाएगा। दरभंगा में पीएम मोदी ने 216 करोड़ की लागत से शोभन-बायपास बनाया। पूर्णिया-पटना एक्सप्रेस-वे की नींव रखी। कमला नदी पर नया पुल बनाया। आजादी के बाद पहली बार कमला नदी पर पुल बना। रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। अब जल्द ही दरभंगा में मेट्रो भी आने वाली है। इसके अलावा वंदे भारत, अमृत भारत ट्रेनें दरभंगा से चलाई जा रही है। दरभंगा के लिए एम्स बनने की भी शुरुआत हो गई है। किसी को दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कोई भी बीमारी आएगी तो दरभंगा एम्स में इलाज होगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने पांच लाख तक का इलाज मुफ्त कर दिया है। इतना ही नहीं 44 लाख गरीबों के घर बन चुके हैं। और, 20 लाख घर अप्रूव किए गए हैं। वह भी जल्द मिल जाएगा। मखाना बोर्ड की स्थापना किया जा रहा है। बाढ़ मुक्त बनाने के लिए पश्चिमी कोसी नहर बनाया जा रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने एक करोड़ 25 लाख जीविका दीदियों के खाते में 10-10 हजार रुपये दिए गए। इसके बाद गृह मंत्री ने छह नवंबर और 12 नवंबर को एनडीए को वोट देने की अपील की। कहा कि पहले मतदान करें फिर जलपान करें। आप सभी एनडीए के प्रत्याशी को वोट करें। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed