सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar Election : many EBC leaders joined rjd party tejaswi yadav announcement Bihar Assembly Election 2025

Bihar : तेजस्वी यादव की घोषणा करते अति पिछड़ा वर्ग के कई नेता पार्टी में हुए शामिल, सरकार बनाने का किया दावा

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Wed, 29 Oct 2025 03:29 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar : अति पिछड़ा वर्ग के कई नेता और कार्यकर्ता राजद में शामिल हुए। यह तब हुआ जब रविवार को तेजस्वी यादव ने लोहार, कुम्हार, नाई, बढ़ई और माली को लेकर चुनावी घोषणाएं की। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई है।

Bihar Election : many EBC leaders joined rjd party tejaswi yadav announcement Bihar Assembly Election 2025
राजद में शामिल हुए - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नाई, बढ़ई, कुम्हार और लोहार जातियों के वोट को अपने पाले में करने के लिए एक चुनावी घोषणा की थी। उस घोषणा में उन्होंने कहा था कि नाई, बढ़ई, कुम्हार और लोहार समेत मेहनती वर्गों के उत्थान के लिए उन्हें पांच लाख रुपये एकमुश्त की आर्थिक सहायता दी जाएगी, ताकि इससे वह अपना स्वरोजगार शुरू कर सकें। इसके अलावे उन्होंने और भी बातें कही थी, घोषणा के चार दिन बीतने के बाद आज उसका असर दिखा।


यह खबर भी पढ़ें-Bihar News: 'मेड इन बिहार बनाना है मेरा सपना', राहुल गांधी बोले-पीएम करते हैं सिर्फ दिखावा
विज्ञापन
विज्ञापन


आज अति पिछड़ा वर्ग के विश्वकर्मा समाज के कई नेता राजद में शामिल हुए। उनलोगों को राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने सदस्यता दिलाई है। राजद में शामिल होने वालों में अति पिछड़ा वर्ग के विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष हेम नारायण विश्वकर्मा, बिहार प्रजापति समन्वय समिति के प्रदेश सचिव देवेश चंद्र प्रजापति, लोहार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष  धर्मेंद्र शर्मा, बिहार माली मालाकार जागृति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ललन भगत, सारण के संतोष कुमार उर्फ रिंकू शर्मा, रतन शर्मा ,वेद प्रकाश शर्मा, सीतामढ़ी के अरविंद कुमार ठाकुर, लाल किशोर शर्मा, जवाहर शर्मा ,मुन्ना कुमार, बक्सर के अशोक शर्मा, मुजफ्फरपुर के सत्येंद्र शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, राधे श्याम ठाकुर,पूर्व जिला पार्षद सुजीत कुमार,भोला ठाकुर ने अपने सैकड़ो समर्थ को के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि सामाजिक न्याय की धारा की मजबूती के लिए सभी वर्ग सामने आईये और राजद की सरकार बनाने में मदद कीजिये।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Election: 'महागठबंधन की सरकार बनी तो परिवार के एक सदस्य को नौकरी', मांझी में आयोजित सभा में बोले तेजस्वी

पार्टी में शामिल होने वाले अति पिछड़ा समाज के नेताओं ने एकजुट होकर कहा कि बिहार की जनता का मिजाज तेजस्वी जी के विजन और मिशन के साथ है। हम सभी तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, इसलिए राष्ट्रीय जनता दल, लालू जी के विचारों और तेजस्वी जी के कार्यों के साथ जुड़ रहे हैं। इस मौके पर मौजूद राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने जानकारी दी कि मंगनी लाल मंडल ने सभी नए सदस्यों को सदस्यता रसीद देकर विधिवत पार्टी में शामिल कराया। उनका स्वागत पार्टी का प्रतीक चिन्ह गमछा और लालू प्रसाद यादव के कार्यों पर लिखी पुस्तक 'गोपालगंज टू रायसीना'** भेंट किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव बिनु यादव, राष्ट्रीय सचिव संजय ठाकुर, प्रदेश सचिव मनीषा प्रजापति सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेतागण भी उपस्थित थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed